ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट रोड स्थित एक साड़ी की दुकान में तड़के सुबह आग लग गई. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े तीन बजे कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की वजह से दुकान में रखे कपड़े जलकर खाक हो गए.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि घटना सुबह हुआ. अगर आग बाजार खुले रहने के समय लगती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. दुकान मालिक के मुताबिक आग लगने की वजह से लगभग 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
पढ़ें: देहरादून: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की दर्दनाक मौत
ऋषिकेश के एफएसओ सुनील सिंह रावत ने बताया कि रात को आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फायर की टीम मौके पर पहुंची तो देखा आग काफी भीषण थी. इसलिए फायर की दो गाड़ियों को मंगवाकर आग पर काबू पाया गया.