देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी परीक्षा सत्र को लेकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम करने जा रहे हैं. जिसे लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देशभर के तमाम छात्र- छात्राओं से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के प्रयास करते हुए पिछले 2 सालों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. जिसमें दिए गए कुछ विषयों पर पूरे देश भर से छात्र-छात्राओं द्वारा अपने लेख भेजते हैं. जिनमें से कुछ उत्कृष्ट लेखों के लेखकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात कर चर्चा करते हैं.
ये भी पढ़े: SIT से परेशान रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल ने ली हाई कोर्ट की शरण, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
वहीं, केंद्रीय एमएचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर आगामी परीक्षा सत्र के लिए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है. साथ ही इस परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देशभर के छात्र-छात्राओं से अपील की है.