ETV Bharat / state

वीकेंड पर सैलानियों से पैक हुए चकराता और नैनीताल के होटल, क्रिसमस-न्यू ईयर पर बढ़ सकती है भीड़ - वीकेंड पर फुल हुए होटल

Hotels and home stays full on weekends वीकेंड पर सैलानियों से चकराता और नैनीताल के होटल और होम स्टे फुल हो चुके हैं. ये क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए अच्छे संकेत हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है. आने वाले दिनों में उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी. इससे स्थानीय कारोबारियों को भी लाभ होगा.

Hotels full on weekend
वीकेंड पर फुल हुए होटल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 7:52 PM IST

वीकेंड पर सैलानियों से पैक हुए चकराता और नैनीताल के होटल.

देहरादून/नैनीताल: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की है. जबकि मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी जारी है. मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. इससे बर्फबारी वाले चकराता, नैनीताल, औली जैसे इलाकों की खूबसूरती भी बढ़ गई है. कई इलाकों में तो बर्फबारी भी हो रही है, जिसका पर्यटक लुत्फ भी उठा रहे हैं. वहीं, इलाकों के होटल कारोबारियों ने भी क्रिसमस, न्यू ईयर की तैयारी पूरी कर ली है. चकराता और नैनीताल में करीब 70 प्रतिशत होटलों की बुकिंग हो चुकी है.

विंटर सीजन में चकराता की हसीन वादियों का दीदार करने हर साल देश के कोने कोने से सैलानी पहुंचते हैं. विकेंड पर चकराता की सरसरी हवाओं और खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने वालों की भारी भीड़ रहती है. चकराता समेत लोखंडी, जाडी, मोइला टॉप, कोटी कनासर, पुरोडी, टाइगर फॉल, विरमऊ डांडा, माक्टी डांडा जैसे इलाके भी विंटर सीजन में फुल रहते हैं. इन दिनों भी ये इलाके पर्यटकों से फुल हैं. होम स्टे और होटल सैलानियों से पैक हो गए हैं. चकराता के होटल कारोबारी दिनेश चांदना का कहना है कि विकेंड पर सैलानियों की आमद से चकराता और आसपास के होटल और होम स्टे पैक हैं. क्रिसमस और नए साल को लेकर सैलानियों का आना लगातार जारी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, न्यू ईयर से पहले उत्तरकाशी और चमोली की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, देखें वीडियो

नैनीताल के 90 फीसदी होटल फुल: सरोवर नगरी नैनीताल क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. शहर के 90 फीसदी होटल में ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है. जिससे होटल कारोबारी काफी खुश नजर आ रहे हैं. होटल कारोबारी को उम्मीद है कि क्रिसमस और न्यू ईयर विकेंड के मौके पर नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार रहेगा. जिससे नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र का पर्यटन कारोबार बढ़ेगा.

होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट का कहना है कि शहर में करीब 200 रजिस्टर्ड और होमस्टे है. जिनमें अधिकांश होटल ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से फुल हो गए हैं. इससे पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाला वीकेंड उनके कारोबार के लिए अच्छा रहेगा.

वीकेंड पर सैलानियों से पैक हुए चकराता और नैनीताल के होटल.

देहरादून/नैनीताल: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की है. जबकि मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी जारी है. मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. इससे बर्फबारी वाले चकराता, नैनीताल, औली जैसे इलाकों की खूबसूरती भी बढ़ गई है. कई इलाकों में तो बर्फबारी भी हो रही है, जिसका पर्यटक लुत्फ भी उठा रहे हैं. वहीं, इलाकों के होटल कारोबारियों ने भी क्रिसमस, न्यू ईयर की तैयारी पूरी कर ली है. चकराता और नैनीताल में करीब 70 प्रतिशत होटलों की बुकिंग हो चुकी है.

विंटर सीजन में चकराता की हसीन वादियों का दीदार करने हर साल देश के कोने कोने से सैलानी पहुंचते हैं. विकेंड पर चकराता की सरसरी हवाओं और खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने वालों की भारी भीड़ रहती है. चकराता समेत लोखंडी, जाडी, मोइला टॉप, कोटी कनासर, पुरोडी, टाइगर फॉल, विरमऊ डांडा, माक्टी डांडा जैसे इलाके भी विंटर सीजन में फुल रहते हैं. इन दिनों भी ये इलाके पर्यटकों से फुल हैं. होम स्टे और होटल सैलानियों से पैक हो गए हैं. चकराता के होटल कारोबारी दिनेश चांदना का कहना है कि विकेंड पर सैलानियों की आमद से चकराता और आसपास के होटल और होम स्टे पैक हैं. क्रिसमस और नए साल को लेकर सैलानियों का आना लगातार जारी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, न्यू ईयर से पहले उत्तरकाशी और चमोली की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, देखें वीडियो

नैनीताल के 90 फीसदी होटल फुल: सरोवर नगरी नैनीताल क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. शहर के 90 फीसदी होटल में ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है. जिससे होटल कारोबारी काफी खुश नजर आ रहे हैं. होटल कारोबारी को उम्मीद है कि क्रिसमस और न्यू ईयर विकेंड के मौके पर नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार रहेगा. जिससे नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र का पर्यटन कारोबार बढ़ेगा.

होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट का कहना है कि शहर में करीब 200 रजिस्टर्ड और होमस्टे है. जिनमें अधिकांश होटल ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से फुल हो गए हैं. इससे पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाला वीकेंड उनके कारोबार के लिए अच्छा रहेगा.

Last Updated : Dec 24, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.