मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड के चलते पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई. यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा. मसूरी के माल रोड समेत गांधी चौक से पेट्रोल पंप, पिक्चर पैलेस चौक, लाल टिब्बा में वाहन फंसे हुए नजर आए. वहीं, कई पर्यटक जाम के चलते वापस लौट गए.
बता दें कि 3 दिन की छुट्टियां के चलते मसूरी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है. मसूरी के सभी होटल पैक हो गए हैं. कोरोना काल के बाद मसूरी पहली बार पूरी तरीके से फुल रही. होटलों में कमरे न मिलने के कारण पर्यटकों को वापस देहरादून जाना पड़ा. पर्यटकों की आमद बढ़ने पर लगे जाम से स्थानीय लोगों को भी समस्याओं से दो चार होना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक, वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार सरोवर नगरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से जाम के झाम से निपटने को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई जा रही है. जिस वजह से लगातार जाम लग रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए बड़ी-बड़ी बातें तो कर करता है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जाम को देखते हुए कई लोग वापस लौट गए.