ऋषिकेश: रुड़की में सामने आये दो ताजा मामलों के बाद उत्तराखंड में अब कुल 42 कोरोना पॉजिटिव केस हो गये हैं. इनमें से एक व्यक्ति ऋषिकेश के एक होटल में कुक का काम करता था. जानकारी सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लॉकडाउन में बंद उस होटल में रुके सात कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है. कर्मचारियों में संक्रमण की जांच के लिए उनके नमूने भी लिए जा रहे हैं. फिलहाल सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमित कुक यूपी के हाथरस का रहने वाला बताया जा रहा है. बता दें कि ये व्यक्ति लॉकडाउन में 30 मार्च को अपने घर जाने के लिए निकला था, लेकिन उसे रुड़की में क्वारंटाइन कर दिया गया था.
यह भी पढे़ं- कोरोना से 'जंग': आईटीबीपी ने भारत-चीन सीमा पर फंसे मजदूरों को खिलाया खाना
चार दिन पहले उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी तो स्वास्थ्य विभाग ने कुक का सैंपल लेकर उसे कोरोना जांच लैब भेजा. कुक की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ऋषिकेश में हड़कंप मच हुआ है.
फिलहाल होटल के सभी 7 लोगों को ऋषिकेश-हरिद्वार बाइपास रोड पर एक सरकारी भवन में क्वारंटाइन कर दिया गया है. इस बाबत स्थानीय प्रशासन रुड़की के अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में है.