देहरादून: कोरोना वायरस अब धीरे धीर देवभूमि में भी अपना पैर पसार रहा है. अब तक उत्तराखंड में 6 कोरोना संक्रमति पाए गए हैं. हालांकि उनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव आई है. वहीं देहरादून से एक खबर आई है कि एक होटल में कोरोना संक्रमित ठहरा हुआ था. जिसके बाद से हड़कंप मच हुआ है. प्रेमनगर स्थित होटल को सील किये जाने की खबरें मिल रही हैं.
दरअसल नोएडा में एक विदेशी नागरिक की कोरोना वायरस से जुड़ी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देहरादून स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. नोएडा में जांच रिपोर्ट आने के बाद पूछताछ में विदेशी नागरिक के देहरादून ठहरने की बात सामने आई है. जिसके बाद संबंधित होटल को सील किये जाने की कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि विदेशी नागरिक 12 से 15 मार्च तक देहरादून में ही था और वो प्रेमनगर के एक होटल में रुका था.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड लॉकडाउन: 31 मार्च को अपने घर जा सकते हैं फंसे लोग, सरकार ने दी इजाजत
इसके बाद विदेशी नागरिक दिल्ली चला गया जहां ब्लड सैंपल लिए गए जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. खबर मिलने के बाद आनन फानन में होटल को बंद करने की कार्रवाई की गई, जबकि होटल के स्टाफों को क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके साथ ही इसके कमरे में इसके बाद रहने वाले लोगों की भी तलाश की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने विदेशी नागरिक के देहरादून आने की पुष्टि की है.