देहरादून: हिमाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी पर्यटकों के लिए कई तरह के निर्देश जारी कर दिए हैं. ताकि, थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने उत्तराखंड आ रहे पर्यटकों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके लिए डीएम स्तर पर खास निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसके तहत हर जिले में पर्यटकों के लिए खाने-पीने और रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. वहीं, पर्यटकों से प्रदेश की गरिमा को बनाए रखने की अपील की गई है.
पर्यटकों को 24 घंटे मिलेगा खाना-पीना: जिस तरह से क्रिसमस के मौके पर पर्यटकों की तादाद प्रदेश में देखने को मिली, उससे अनुमान लगाया जा रहा कि थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए काफी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर सकते हैं. इसका अंदाजा भी इसी से लगा सकते हैं कि अभी से ही नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश, कौसानी, पिथौरागढ़ आदि पर्यटक स्थलों में होटल और रिजॉर्ट पैक होने लगे हैं.
-
#WATCH | Haridwar: On arrangements to welcome tourists on New Year, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "We have proper arrangements here to welcome all tourists for their stay and travelling...Uttarakhand government has given orders for all facilities and their safety...We… pic.twitter.com/Gnv7V7bLYI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Haridwar: On arrangements to welcome tourists on New Year, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "We have proper arrangements here to welcome all tourists for their stay and travelling...Uttarakhand government has given orders for all facilities and their safety...We… pic.twitter.com/Gnv7V7bLYI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2023#WATCH | Haridwar: On arrangements to welcome tourists on New Year, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "We have proper arrangements here to welcome all tourists for their stay and travelling...Uttarakhand government has given orders for all facilities and their safety...We… pic.twitter.com/Gnv7V7bLYI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2023
वहीं, अभी से पर्यटक आने लगे हैं. लिहाजा, पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर शासन की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. जिसमें सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अधिनियम 2017 के तहत पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए प्रदेश में 24 घंटे सभी होटल और रेस्टोरेंट के साथ ढाबे भी खुले रहेंगे. यह आदेश 30 से 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे.
ये भी पढ़ें: थर्टी फर्स्ट पर पर्यटकों को जाम से मिलेगा निजात, गूगल मैप पर दिखेगा मसूरी जाने का खास रूट
ठंड और रात में पर्यटकों न हो कोई दिक्कत: इसके अलावा ठंड के इस मौसम में पर्यटकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. अगर पर्यटक रात को भी सड़क पर निकले तो उसे खाने-पीने और रुकने की पर्याप्त व्यवस्था मिले. अक्सर रात में दुकान या ढाबा या फिर होटल बंद होने की वजह से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग पर्यटकों से काफी पैसा वसूलते हैं. लिहाजा, इन सभी का ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने ये आदेश जारी किए हैं.
पर्यटक बनाए रखें गरिमा: वहीं, उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से भी अपील की जा रही है कि वो देवभूमि की गरिमा बनाए रखें. जिस भी पर्यटक स्थल पर जाकर नए साल का जश्न मना रहे हैं, वहां की गरिमा और आस्था का भी ख्याल रखें. साथ ही गंदनी न फैलाएं और सफाई का विशेष ध्यान रखें. उधर, पुलिस भी पर्यटकों से अपील कर रही है कि किसी तरह का उत्पात पर्यटक क्षेत्र में न करें. ताकि, उनकी वजह से बाकी लोगों को परेशानी न हो.