ETV Bharat / state

देहरादून के होटलों में चीनियों की एंट्री बैन, होटल ऑनर्स एसोसिएशन का फैसला - Chinese will not get hotel in Dehradun

अभी तक चीन के बने सामान और एप का बहिष्कार हो रहा था. अब चीन के लोगों का बहिष्कार हो रहा है. दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन ने चीन के नागरिकों या पर्यटकों को कमरा न देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से चीन का सामान न खरीदने की अपील भी की है.

चीनी पर्यटकों की होटल में नो इंट्री
चीनी पर्यटकों की होटल में नो इंट्री
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 12:38 PM IST

देहरादून: गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए विवाद के बाद से ही हर कोई चीनी सामानों का बायकॉट कर रहा है. दून के होटल मालिकों ने तो चीन के लोगों की अपने होटल में एंट्री ही बैन कर दी है. दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन ने भारतीय सैनिकों पर चीन के धोखे से हमला करने से नाराज होकर उनको होटल में कमरे देने की मनाही कर दी है. दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन से जुड़े सभी होटलों में चीन के नागरिकों या पर्यटकों को कमरे नहीं मिलेंगे.

दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि भारत-चीन सीमा पर हमारे सैनिकों को धोखे से शहीद करने वाले चीनियों की हम खुलकर खिलाफत करेंगे. उन्होंने कहा कि दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन किसी भी चीनी को अपने यहां कोई भी कमरा उपलब्ध नहीं कराएगा. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी अपील की है कि चीन द्वारा उत्पादित सामानों का खुलकर बहिष्कार करें, जिससे चीनियों को हिंदुस्तान की ताकत का अंदाजा हो सके.

पढ़ें- भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत

होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अंतर्गत शहर के 25 से ज्यादा जाने-माने होटल आते हैं. सभी होटल ऑनर्स ने चीनी सामान के साथ ही चीनियों का बहिष्कार करने पर अपनी सहमति जताई है.

देहरादून: गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए विवाद के बाद से ही हर कोई चीनी सामानों का बायकॉट कर रहा है. दून के होटल मालिकों ने तो चीन के लोगों की अपने होटल में एंट्री ही बैन कर दी है. दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन ने भारतीय सैनिकों पर चीन के धोखे से हमला करने से नाराज होकर उनको होटल में कमरे देने की मनाही कर दी है. दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन से जुड़े सभी होटलों में चीन के नागरिकों या पर्यटकों को कमरे नहीं मिलेंगे.

दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि भारत-चीन सीमा पर हमारे सैनिकों को धोखे से शहीद करने वाले चीनियों की हम खुलकर खिलाफत करेंगे. उन्होंने कहा कि दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन किसी भी चीनी को अपने यहां कोई भी कमरा उपलब्ध नहीं कराएगा. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी अपील की है कि चीन द्वारा उत्पादित सामानों का खुलकर बहिष्कार करें, जिससे चीनियों को हिंदुस्तान की ताकत का अंदाजा हो सके.

पढ़ें- भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत

होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अंतर्गत शहर के 25 से ज्यादा जाने-माने होटल आते हैं. सभी होटल ऑनर्स ने चीनी सामान के साथ ही चीनियों का बहिष्कार करने पर अपनी सहमति जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.