मसूरी: देशभर में जारी लॉकडाउन का असर पहाड़ी की रानी मसूरी पर भी पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण होटल और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग भी बुरी तरह प्रभावित हैं. उत्तराखंड होटल एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को 9 सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया है.
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सहानी ने कहा कि पत्र के जरिए सीएम से राहत की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते होटल व्यवसाय पूरी तरफ से ठप हो गया है. पर्यटन और होटल उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे.
पढ़ें: मसूरी इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने टीचर्स को नौकरी से निकाला, स्कूल स्टाफ ने DM से की शिकायत
अध्यक्ष संदीप सहानी ने कहा कि होटल कर्मचारियों को अवकाश पर भेजा गया है. ऐसे में सरकार को ईएसआईसी निगम की तरफ से कर्मयारियों के वेतन का भुगतान कराना चाहिए. साथ ही जो कर्मचारी ईएसआईसी कवरेज सीमा में नहीं आते हैं, उन कर्मचारियों के वेतन का 75 प्रतिशत भुगतान सरकार को करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जीएसटी दर और भुगतान के स्लैब में भी बदलाव की मांग की गयी है. वहीं, लॉकडाउन के बीच पानी और सीवरेज शुल्क को भी माफ करने की मांग उठाई गयी है. साथ ही बिजली के बिल में हर माह उद्योगों से लिये जाने वाले फिक्स्ड चार्ज में भी छूट दी जानी चाहिये.
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन की तरफ से इसके अलावा भी कई अन्य मांग की गयी है. अध्यक्ष संदीप सहानी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को प्रदेश के पर्यटन उद्योग का दोबारा पटरी पर लाने के लिये बड़े पैमाने में विज्ञापन देकर प्रोत्साहित करना होगा.