मसूरी: शुक्रवार को होमस्टे एसोसिएशन ने मसूरी में होम स्टे संचालकों की बैठक ली. जिसमें होमस्टे संचालकों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही बैठक में पर्यटन विभाग द्वारा होमस्टे के लाइसेंस को नवीकरण को लेकर अपनाई जा रही कार्रवाई पर कड़ा एतराज दर्ज कराया. होमस्टे संचालकों ने बताया कि कोरोना काल में मसूरी के सभी होमस्टे बंद पड़े हैं, ऐसे में कई होमस्टे संचालक लाइसेंस रिन्यू नहीं कर पाये. अब पर्यटन विभाग के अधिकारी होमस्टे के लाइसेंस के नवीकरण करने के लिए होमस्टे के सभी कागजात और नक्शे मांग रहे हैं, जो नियमानुसार गलत है.
होमस्टे संचालकों ने बताया कि लाइसेंस लेने के लिए वे नियमानुसार सभी कागजात जमा कर चुके हैं. ऐसे में दोबारा फिर से वही कागजात मांग कर प्रशासन संचालकों का उत्पीड़न कर रही है. उन्होंने कहा वे जल्द ही होमस्टे एसोसिएशन पर्यटन विभाग के अधिकारियों व पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे.
पढ़ें-टिहरी: महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, स्वास्थ्य सेवा की फिर खुली पोल
मसूरी होमस्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने बताया कि सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना के तहत होमस्टे को पूरे प्रदेश में संचालित किया गया था. वहीं, होमस्टे स्वामियों को सरकार द्वारा कई सुविधाएं मुहैया कराई गई थी. मगर वर्तमान में होमस्टे संचालकों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कई होमस्टे के लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पाये हैं. होम स्टे स्वामियों को लाइसेंस नवीकरण के लिए देहरादून के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जबकि पूर्व में पर्यटन विभाग के अधिकारी मसूरी पर्यटन विभाग के कार्यालय में बैठा करते थे.
पढ़ें-रुड़की में सनसनीखेज वारदात, पत्नी पर लगा पति की हत्या का आरोप
उन्होंने मांग की है कि मसूरी में सप्ताह में 2 दिन पर्यटन विभाग के अधिकारी मसूरी आए. जिससे होमस्टे संचालकों को देहरादून के चक्कर न काटने पड़े. जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि जल्द उनके द्वारा होम स्टे एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. जिसमें उनकी समस्याओं को सुनकर निदान किया जाएगा.