ETV Bharat / state

शिफन कोर्ट के बेघर लोगों ने की जमीन आवंटित करने की मांग, कहा- आलीशान फ्लैट पाने की नहीं इच्छा - mussoorie news

शिफन कोर्ट (Chiffon Court) के बेघर लोगों ने फिर आवास की मांग मुखर की है. शिफन कोर्ट से बेघर लोगों का कहना है कि वो आलीशन फ्लैट पाने की इच्छा नहीं कर रहे हैं, वे अपना टैंट गाड़ कर रह लेंगे.

mussoorie Chiffon Court
मसूरी शिफन कोर्ट
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:25 PM IST

मसूरी: शिफन कोर्ट (Chiffon Court) के बेघर मजदूर वर्ग एवं अनुसूचित जाति के लोगों ने गुरुवार को आयोजित बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया. जिसमें उन्होंने विधायक गणेश जोशी (Mussoorie MLA Ganesh Joshi) से माता मंगला द्वारा शिफन कोर्ट के बेघर लोगों के लिए हंस कालोनी बनाने के लिए दिए गए धन से उन लोगों को मसूरी में जमीन खरीद कर आवंटित करने का आग्रह किया है. बता दें कि, माता मंगला द्वारा शिफन कोर्ट के बेघर लोगों के लिए 5 करोड़ 22 लाख रुपये की धनराशि दी गई है.

समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा कि वे सब मजदूर हैं और किसी आलीशान फ्लैट पाने की इच्छा नहीं कर रहे हैं. वे अपना टैंट गाड़ कर रह लेंगे. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री बस उस पैंसे से शिफन कोर्ट के बेघर लोगों को जमीन उपलब्ध करा दें. बैठक में यह भी तय किया गया कि पालिका अधिशासी अधिकारी ने शिफन कोर्ट वासियों को 15 दिन के भीतर आईडीएच बिल्डिंग व पालिका के अन्य भवनों में किरायेदारी तय करने और शेष लोगों के लिए 50-50 गज जमीन देने का प्रस्ताव पालिका से पास करने का जो लिखित आश्वासन 20 नवंबर को दिया गया है वह पूरा करें.

पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित निकालेंगे आक्रोश रैली, 27 तारीख को मनाएंगे काला दिवस

अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के उस लिखित आश्वासन पर उन सब को पूरा भरोसा है. साथ ही नियत तिथि तक वे इंतजार करेंगे. बैठक की अध्यक्षता संजय टम्टा और संचालन महामंत्री राजेंद्र सेमवाल द्वारा किया गया.

मसूरी: शिफन कोर्ट (Chiffon Court) के बेघर मजदूर वर्ग एवं अनुसूचित जाति के लोगों ने गुरुवार को आयोजित बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया. जिसमें उन्होंने विधायक गणेश जोशी (Mussoorie MLA Ganesh Joshi) से माता मंगला द्वारा शिफन कोर्ट के बेघर लोगों के लिए हंस कालोनी बनाने के लिए दिए गए धन से उन लोगों को मसूरी में जमीन खरीद कर आवंटित करने का आग्रह किया है. बता दें कि, माता मंगला द्वारा शिफन कोर्ट के बेघर लोगों के लिए 5 करोड़ 22 लाख रुपये की धनराशि दी गई है.

समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा कि वे सब मजदूर हैं और किसी आलीशान फ्लैट पाने की इच्छा नहीं कर रहे हैं. वे अपना टैंट गाड़ कर रह लेंगे. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री बस उस पैंसे से शिफन कोर्ट के बेघर लोगों को जमीन उपलब्ध करा दें. बैठक में यह भी तय किया गया कि पालिका अधिशासी अधिकारी ने शिफन कोर्ट वासियों को 15 दिन के भीतर आईडीएच बिल्डिंग व पालिका के अन्य भवनों में किरायेदारी तय करने और शेष लोगों के लिए 50-50 गज जमीन देने का प्रस्ताव पालिका से पास करने का जो लिखित आश्वासन 20 नवंबर को दिया गया है वह पूरा करें.

पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित निकालेंगे आक्रोश रैली, 27 तारीख को मनाएंगे काला दिवस

अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के उस लिखित आश्वासन पर उन सब को पूरा भरोसा है. साथ ही नियत तिथि तक वे इंतजार करेंगे. बैठक की अध्यक्षता संजय टम्टा और संचालन महामंत्री राजेंद्र सेमवाल द्वारा किया गया.

Last Updated : Nov 26, 2021, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.