मसूरी: जिला प्रशासन की टीम द्वारा सात लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया. जिसमें एक महिला और 6 पुरुष शामिल हैं. दरअसल, इन सभी लोगों में से तीन अपने परिजन के अंतिम संस्कार कर मसूरी लौटे थे. साथ ही, दो लोग दिल्ली एम्स से इलाज कराकर और दो अन्य भी दिल्ली से अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराकर लौटे थे.
प्रशासनिक टीम के सदस्य डॉक्टर मोहम्मद जावेद और फार्मेसिस्ट अखिलेश रावत ने कहा कि सात लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिन्हेंं उनके परिजनों की मौजूदगी में होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. लेकिन, वे सभी जांच में पूर्णत स्वस्थ पाए गए है. उन्होंने कहा कि सभी सातों लोग एक राज्य से दूसरे राज्य का दौरा कर वापस मसूरी लौटे थे. जिनको एहतियात के तौर पर होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि 14 दिन तक अपने घरों के अंदर ही रहेंगे. वहीं स्वास्थ खराब होने की दशा में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना देंगे.
पढ़ें- lockdown का उल्लंघन: 7 हजार से ज्यादा गिरफ्तार, 62 मुकदमे दर्ज
वहीं डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने कहा कि अगर होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोग अपने घरों के बाहर घूमते हुए पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.