देहरादून: कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड में लॉकडाउन में दिए गए छूट के समय दुकानों में जमकर भीड़ उमड़ती है, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार नहीं हो पाता है.
लोगों की समस्याओं को देखते हुए जिला पूर्ति विभाग ने निर्णय लेते हुए रिलायंस, ईजी डे और सुविधा स्टोर के साथ समझौता किया है. विभाग की तरफ से इन स्टोर्स के होम डिलीवरी वाहन को पास दिया गया है, जो लोगों के घरों तक जाकर सामान की डिलीवरी करेंगे. अब आप भी घर बैठे इन नंबरों पर कॉल कर सामान मंगवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून: लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां, गृह मंत्रालय की एडवाइजरी बेअसर
इन नंबरों पर कॉल कर घर मंगवाए सामान
सुविधा मार्केट- 08218763778, 0135-2625000, 0811649847
ईजी डे- 7777088222, 7678000855, 7191987598, 7678050101,
9520209847, 7700974242, 777705858, 7304590025
रिलायंस स्टोर- 7895758640, 7895769728, 9149361224
बिग बाजार- 6395638363
जिला पूर्ति अधिकारी जी एस कंडारी ने बताया कि घर बैठे खाद्य सामग्री मंगवाने के लिए लोगों को स्टोर्स के नंबर जारी कर दिए गए हैं. ताकि लोग आसानी से अपने घरों तक सामान मंगवा सकें. अगर किसी स्टोर से कोई असुविधा होती है तो वह ट्रोल फ्री नंबर 18001804188 और 1077 पर शिकायत कर सकते हैं.