देहरादून: हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी प्रदेश के सभी जिलों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दिन अवकाश घोषित कर दिया गया है. जिसकी अधिसूचना सामान्य प्रशासन ने जारी कर दी है. सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. पंकज कुमार पांडेय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार तीन चरणों मे होने वाले मतदान के तीनों दिन अवकाश रहेगा.
यही नहीं मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी उप कोषागार, कोषागार, शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए भी छुट्टी की घोषणा की गई है.
पढ़ें- एम्स ऋषिकेश ने 13 लोगों की जिन्दगी को किया रोशन
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में 13 सितंबर को अधिसूचना जारी हो गयी थी. जिसके अनुसार हरिद्वार जिले को छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न होने हैं. पहले चरण का मतदान 5 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 11 अक्टूबर और तीसरे चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होना है. ऐसे में मतदान के तीनों दिन अवकाश घोषित किया गया है.