ETV Bharat / state

Udaipur Murder: उत्तराखंड में सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठन, हत्यारों को फांसी देने की मांग - बजरंग दल

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में उत्तराखंड में हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतरकर विरोध जता रहे हैं. हल्द्वानी, मसूरी और राजधानी देहरादून में बजरंग दल और करणी सेना ने घटना की निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की है.

Kanhaiya Lal murder case
कन्हैया लाल हत्याकांड
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 4:58 PM IST

हल्द्वानीः राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन उत्तराखंड में धीरे- धीरे बढ़ रहा है. नैनीताल के हल्द्वानी में हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठन ने प्रदर्शन किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जेल रोड से कालाढूंगी चौराहे तक जुलूस निकाला और हत्यारों का पुतला दहन कर घटना के विरुद्ध अपना गुस्सा जाहिर किया.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि उदयपुर में जिस तरह से हिन्दू युवक की निर्मम हत्या की गई. उससे देश में बेहद गुस्सा है. इस तरह की घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और अमित शाह का सिर कलम करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

करणी सेना ने राजस्थान के राज्यपाल को भेजा ज्ञापनः उधर पहाड़ों की रानी मसूरी में भी कन्हैया लाल हत्याकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. मसूरी में करणी सेना के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जयवीर सिंह के नेतृत्व में राजस्थान के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर दोनों आरोपियों को तत्काल फांसी देने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल की जिस बेरहमी से हत्या की गई है, उससे साफ है कि देश में आतंकवाद पनप रहा है. इस मामले पर गहनता से जांच की जानी चाहिए.

करणी सेना के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि देश में हिंदुओं में डर पैदा करने को लेकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने राजस्थान सरकार से मांग की है कि तत्काल आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जाए. वहीं केन्द्र सरकार से भी पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

बजरंग दल ने हत्यारों को फांसी देने की मांग कीः राजधानी देहरादून में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर के कन्हैया लाल के हत्यारों का पुतला दहन किया. बजरंग दल ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने में मांग की है. बजरंग दल के प्रांतीय मंत्री विकास वर्मा ने कहा कि कन्हैया के हत्यारों को अति शीघ्र फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

बजरंग दल के प्रांतीय मंत्री विकास वर्मा ने कहा कि सौ करोड़ हिंदू समाज यदि जागृत हो गया तो इन कट्टरपंथी ताकतों को कहीं भी रहना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम देश के हितैषी हैं और यह देश और धर्म हमारा है. इसकी चिंता करने के लिए हम खड़े हैं. उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से कन्हैया के हत्यारों को अति शीघ्र फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः रुड़की गैंगरेप मामला: कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, लगाए गंभीर आरोप

सोमेश्वर में नुक्कड़ सभा का आयोजनः अल्मोड़ा के सोमेश्वर में भी हिंदूवादी संगठनों ने उदयपुर हत्याकांड के विरोध में आक्रोश रैली निकाली. उन्होंने सोमेश्वर के मुख्य चौराहे में आतंकवाद का पुतला फूंका. इस मौके पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया. सभा में दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग रखी गई. वक्ताओं ने उदयपुर में हुई घटना को इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना बताया है.

हल्द्वानीः राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन उत्तराखंड में धीरे- धीरे बढ़ रहा है. नैनीताल के हल्द्वानी में हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठन ने प्रदर्शन किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जेल रोड से कालाढूंगी चौराहे तक जुलूस निकाला और हत्यारों का पुतला दहन कर घटना के विरुद्ध अपना गुस्सा जाहिर किया.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि उदयपुर में जिस तरह से हिन्दू युवक की निर्मम हत्या की गई. उससे देश में बेहद गुस्सा है. इस तरह की घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और अमित शाह का सिर कलम करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

करणी सेना ने राजस्थान के राज्यपाल को भेजा ज्ञापनः उधर पहाड़ों की रानी मसूरी में भी कन्हैया लाल हत्याकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. मसूरी में करणी सेना के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जयवीर सिंह के नेतृत्व में राजस्थान के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर दोनों आरोपियों को तत्काल फांसी देने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल की जिस बेरहमी से हत्या की गई है, उससे साफ है कि देश में आतंकवाद पनप रहा है. इस मामले पर गहनता से जांच की जानी चाहिए.

करणी सेना के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि देश में हिंदुओं में डर पैदा करने को लेकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने राजस्थान सरकार से मांग की है कि तत्काल आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जाए. वहीं केन्द्र सरकार से भी पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

बजरंग दल ने हत्यारों को फांसी देने की मांग कीः राजधानी देहरादून में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर के कन्हैया लाल के हत्यारों का पुतला दहन किया. बजरंग दल ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने में मांग की है. बजरंग दल के प्रांतीय मंत्री विकास वर्मा ने कहा कि कन्हैया के हत्यारों को अति शीघ्र फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

बजरंग दल के प्रांतीय मंत्री विकास वर्मा ने कहा कि सौ करोड़ हिंदू समाज यदि जागृत हो गया तो इन कट्टरपंथी ताकतों को कहीं भी रहना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम देश के हितैषी हैं और यह देश और धर्म हमारा है. इसकी चिंता करने के लिए हम खड़े हैं. उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से कन्हैया के हत्यारों को अति शीघ्र फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः रुड़की गैंगरेप मामला: कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, लगाए गंभीर आरोप

सोमेश्वर में नुक्कड़ सभा का आयोजनः अल्मोड़ा के सोमेश्वर में भी हिंदूवादी संगठनों ने उदयपुर हत्याकांड के विरोध में आक्रोश रैली निकाली. उन्होंने सोमेश्वर के मुख्य चौराहे में आतंकवाद का पुतला फूंका. इस मौके पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया. सभा में दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग रखी गई. वक्ताओं ने उदयपुर में हुई घटना को इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना बताया है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.