ETV Bharat / state

हिमालयन अस्पताल में मजबूत हुए गंगा-जमुनी रिश्ते, धर्म की दीवार तोड़ दान की किडनी - hindu woman saved muslim's life

डोईवाला के हिमालयन अस्पताल में आज सही मायनों में गंगा-जमुनी रिश्ते प्रगाढ़ हो गए. अस्पताल में अलग-अलग धर्म की होने के बावजूद सुल्ताना और सुषमा ने एक-दूसरे के पतियों को बचाने की खातिर स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट किया.

hindu and muslim family
hindu and muslim family
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 1:48 PM IST

डोईवाला: राजधानी के डोईवाला क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की वो मिसाल पेश की है, जिसकी तारीफ आज हर कोई कर रहा है. यहां हिमालयन हॉस्पिटल के किडनी विभाग में जहां हिंदू-मुस्लिम परिवार की महिलाओ ने एक-दूसरे के पति की जान बचाने के लिए अपनी-अपनी किडनी डोनेट की हैं.

बता दें, डोईवाला के तेलीवाला निवासी अशरफ अली और कोटद्वार के विकास उनियाल किडनी की समस्या को लेकर हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती थे. लेकिन दोनों को किडनी डोनर नहीं मिल पा रहे थे. ऐसे में अशरफ अली की पत्नी सुल्ताना ने कोटद्वार निवासी विकास उनियाल को अपनी किडनी दी. विकास उनियाल की पत्नी सुषमा ने अशरफ अली को अपनी किडनी डोनेट की है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोनों स्वस्थ हैं और दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है.

हिंदू और मुस्लिम परिवारों ने पेश की भाईचारे की मिसाल.

पढ़ें- चारधाम यात्रा 2021: केदारनगरी हुई गुलजार, अब तक इतने यात्रियों ने किए दर्शन

डोईवाला के तेलीवाला निवासी अशरफ अली और उनका परिवार किडनी मिलने के बाद काफी खुश नजर आ रहा है. लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे अशरफ अली को सुषमा उनियाल ने अपनी किडनी देकर एक नई मिसाल कायम की है. अशरफ अली की फैमली ने भी दिखा दिया कि इंसानियत सभी धर्मों से ऊपर है और डोईवाला में हिंदू मुस्लिम परिवार ने एक-दूसरे को अंग दान करके मानवता का परिचय दिया है. जिसकी मिसाल हमेशा कायम रहेगी.

समान ब्लड ग्रुप का कोई करीबी रिश्तेदार नहीं था: डोईवाला निवासी अशरफ अली (51) की दोनों किडनियां खराब होने के बाद वह पिछले दो सालों से हेमडायलिसिस पर थे. उनकी पत्नी सुल्ताना खातून अपनी एक किडनी देने को तैयार थी. लेकिन ब्लड ग्रुप मैच नहीं हो रहा था. परिवार में समान ब्लड ग्रुप का कोई करीबी रिश्तेदार भी नहीं था.

विकास के साथ भी ऐसी ही समस्या थी: इसी बीमारी से पीड़ित एक अन्य मरीज कोटद्वार निवासी विकास उनियाल (50) भी ऐसी ही परिस्थितियों से जूझते हुए दो साल से हेमडायलिसस पर थे. दोनों परिवार ऐसे डोनर की तलाश कर रहे थे, जिसका ब्लड ग्रुप मैच हो जाए. हिमालयन अस्पताल के इंटरवेंशनल नेफ्रोलोजिस्ट डॉ. शादाब अहमद ने बताया कि किडनी डोनर के लिए प्रयासरत दोनों परिवारों को एक-दूसरे से मिलाया गया.

ब्लड ग्रुप हुआ मैच तो बन गई बात: ब्लड ग्रुप मैच कराया गया तो सुषमा का ब्लड ग्रुप अशरफ और सुल्ताना का ग्रुप विकास से मैच हो गया. इंसानियत और अपने पतियों की जान बचाने के लिए दोनों ने धर्म को आड़े नहीं आने दिया. सुषमा और सुल्ताना दोनों एक दूसरे के पति को किडनी देने को तैयार हो गईं. स्वैप ट्रांसप्लांट के लिए यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी की एक संयुक्त टीम बनाई गई. आखिर ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हो गया.

डोईवाला: राजधानी के डोईवाला क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की वो मिसाल पेश की है, जिसकी तारीफ आज हर कोई कर रहा है. यहां हिमालयन हॉस्पिटल के किडनी विभाग में जहां हिंदू-मुस्लिम परिवार की महिलाओ ने एक-दूसरे के पति की जान बचाने के लिए अपनी-अपनी किडनी डोनेट की हैं.

बता दें, डोईवाला के तेलीवाला निवासी अशरफ अली और कोटद्वार के विकास उनियाल किडनी की समस्या को लेकर हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती थे. लेकिन दोनों को किडनी डोनर नहीं मिल पा रहे थे. ऐसे में अशरफ अली की पत्नी सुल्ताना ने कोटद्वार निवासी विकास उनियाल को अपनी किडनी दी. विकास उनियाल की पत्नी सुषमा ने अशरफ अली को अपनी किडनी डोनेट की है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोनों स्वस्थ हैं और दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है.

हिंदू और मुस्लिम परिवारों ने पेश की भाईचारे की मिसाल.

पढ़ें- चारधाम यात्रा 2021: केदारनगरी हुई गुलजार, अब तक इतने यात्रियों ने किए दर्शन

डोईवाला के तेलीवाला निवासी अशरफ अली और उनका परिवार किडनी मिलने के बाद काफी खुश नजर आ रहा है. लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे अशरफ अली को सुषमा उनियाल ने अपनी किडनी देकर एक नई मिसाल कायम की है. अशरफ अली की फैमली ने भी दिखा दिया कि इंसानियत सभी धर्मों से ऊपर है और डोईवाला में हिंदू मुस्लिम परिवार ने एक-दूसरे को अंग दान करके मानवता का परिचय दिया है. जिसकी मिसाल हमेशा कायम रहेगी.

समान ब्लड ग्रुप का कोई करीबी रिश्तेदार नहीं था: डोईवाला निवासी अशरफ अली (51) की दोनों किडनियां खराब होने के बाद वह पिछले दो सालों से हेमडायलिसिस पर थे. उनकी पत्नी सुल्ताना खातून अपनी एक किडनी देने को तैयार थी. लेकिन ब्लड ग्रुप मैच नहीं हो रहा था. परिवार में समान ब्लड ग्रुप का कोई करीबी रिश्तेदार भी नहीं था.

विकास के साथ भी ऐसी ही समस्या थी: इसी बीमारी से पीड़ित एक अन्य मरीज कोटद्वार निवासी विकास उनियाल (50) भी ऐसी ही परिस्थितियों से जूझते हुए दो साल से हेमडायलिसस पर थे. दोनों परिवार ऐसे डोनर की तलाश कर रहे थे, जिसका ब्लड ग्रुप मैच हो जाए. हिमालयन अस्पताल के इंटरवेंशनल नेफ्रोलोजिस्ट डॉ. शादाब अहमद ने बताया कि किडनी डोनर के लिए प्रयासरत दोनों परिवारों को एक-दूसरे से मिलाया गया.

ब्लड ग्रुप हुआ मैच तो बन गई बात: ब्लड ग्रुप मैच कराया गया तो सुषमा का ब्लड ग्रुप अशरफ और सुल्ताना का ग्रुप विकास से मैच हो गया. इंसानियत और अपने पतियों की जान बचाने के लिए दोनों ने धर्म को आड़े नहीं आने दिया. सुषमा और सुल्ताना दोनों एक दूसरे के पति को किडनी देने को तैयार हो गईं. स्वैप ट्रांसप्लांट के लिए यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी की एक संयुक्त टीम बनाई गई. आखिर ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हो गया.

Last Updated : Sep 23, 2021, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.