देहरादूनः बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत देशभर के साथ ही उत्तराखंड में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम की लॉन्चिंग की गई. सर्वे चौक स्थित आइडीटीसी ऑडिटोरियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश में सबसे बेहतर काम करने वाली चमोली की कार्यकर्ता हिमानी वैष्णव से पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.
'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम का आगाजः उत्तराखंड में बीजेपी ने अपने महा जनसंपर्क अभियान के तहत 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सरकार के सभी मंत्री और बीजेपी के कई प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इस कार्यक्रम को भोपाल से लॉन्च किया.
हिमानी वैष्णव ने पारंपरिक परिधान पहनकर पीएम मोदी से की बातः इस दौरान प्रदेश में बीजेपी की सरल ऐप पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली चमोली से बीजेपी की जिलाध्यक्ष हिमानी वैष्णव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्तालाप किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्तालाप के दौरान हिमानी वैष्णव ने पूछा कि पूर्व की सरकारों में किए जाने वाले सामाजिक न्याय में तुष्टीकरण और आज होने वाले निष्पक्ष न्याय के बीच के फर्क को जनता के बीच में कैसे लेकर जाएं?
हिमानी वैष्णव के सवाल पर पीएम मोदी का जवाबः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई उदाहरणों के साथ हिमानी वैष्णव का जवाब देते हुए बताया कि देश में विपक्षी तुष्टिकरण नीति के कारण एक बड़ा वर्ग जाति, क्षेत्र धर्म विशेष के लोग तरक्की की दौड़ में पीछे रहते हुए सिर्फ वोट बैंक बनकर रह गए हैं. हमें ऐसे लोगों के बीच अपनी जनकल्याणकारी की जानकारी और उन्हें लाभार्थी बनाने का प्रयास करना है, ताकि उनका भ्रम टूटे और तुष्टिकरण एवं संतुष्टिकरण के अंतर को समझते हुए वो भी राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ सकें.
ये भी पढ़ेंः 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में हुआ विवाद, CM धामी के सामने ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे
हिमानी वैष्णव के सवाल के जवाब देने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी से सभी को बूथ सशक्तिकरण की बारीकियों को समझाया. पीएम ने अपने संबोधन में कार्यकर्ता को पार्टी की सबसे मजबूत ताकत बताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं ने कहा कि वही सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाते हैं, साथ ही उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी सरकार तक पहुंचाते हैं. उज्ज्वला योजना भी कार्यकर्ताओं से आई जानकारियों का परिणाम हैं. UCC को संवैधानिक मान्यता से लेकर, तीन तलाक एवं विपक्षी एकता को भ्रष्टाचार की गारंटी बताने समेत तमाम राष्ट्रीय मुद्दों पर पीएम ने बात की.
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि देश में वर्ष 2014 के बाद केंद्र में मोदी सरकार आने से पूरे देश की दिशा और दशा बदली है. केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी बीजेपी सरकार के आने के बाद देश ने दोगुनी तरक्की से विकास किया है. सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारें केवल तुष्टीकरण की राजनीति करती थी, लेकिन वर्ष 2014 के बाद देश में संतुष्टिकरण पर जोड़ दिया गया है और समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाओं का निर्माण हुआ है.
उत्तराखंड में समान नागरिक कानून की सौगातः सीएम धामी ने कहा कि सभी वर्गों के उत्थान को लेकर के सरकारों ने काम किया है. वहीं, सीएम धामी ने समान नागरिक कानून (UCC) देश में लागू करने की पैरवी का स्वागत करते हुए जल्द ही पीएम मोदी की कही बात के अनुसार प्रदेशवासियों को इस कानून की सौगात देने का भरोसा दिलाया.
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रदेश के सभी 270 मंडलों व बूथों पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यकर्ताओं से सरकारी योजनाओं व संगठनात्मक कार्यशैली के संबंध दी गई पीएम की जानकारियों को गांठ बांधकर रखने का आह्वान किया गया है. पीएम की इस दौरान सभी विषयों को लेकर विस्तार से दी गईं जानकारी सभी कार्यकर्ताओं के लिए बूथ सशक्तिकरण में बेहद मददगार साबित होने वाली हैं.
ये भी पढ़ेंः कॉमन सिविल कोड पर मोदी का ऐलान- एक देश, एक कानून, 3 तलाक का इस्लाम से नहीं संबंध