मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध है. लेकिन अब धीरे-धीरे मसूरी वाइल्ड लाइफ के लिए भी पहचान बनाती जा रही है. मसूरी के जबरखेत नेचर रिजर्व में कई ऐसे वन्यजीवों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जो मध्य हिमालय में ही देखने को मिलते थे.
जबरखेत नेचर रिजर्व करीब सौ एकड़ में फैला है. मध्य हिमालय में मिलने वाले वन्यजीव जबरखेत नेचर रिजर्व में देखे गए हैं. वन्यजीव और प्रकृति प्रेमी लोगों की लिए यह बड़ी खुशखबरी है. मसूरी के जबरखेत नेचर रिजर्व में लगे सेंसर युक्त कैमरों में कई जंगली जानवरों की हलचल कैद हुई है. इसमें लेपर्ड, भालू, घुरुड़, कांकड़, सांभर, जंगली सुअर, साही, नेवला, उदबिलाव, मस्क डियर और बाज सहित कई प्रकार के जीवों की गतिविधियां देखी गई हैं. साथ ही नेचर रिजर्व में सौ से अधिक पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां भी पाई गई हैं. जबरखेत में वन्यजीव प्रेमी भी पहुंच रहे हैं और प्रकृति के खूबसूरत स्वरूप का जमकर आनंद ले रहे हैं.
पढ़ें- बड़ी खबर: केवल 30 दिनों का होगा महाकुंभ, कोई स्पेशल ट्रेन नहीं
महाराष्ट्र से आये हुए पर्यटक प्रकाश ने बताया कि वे अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी के साथ यहां घूमने आए हैं. उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा और वे भविष्य में अपने बच्चों के साथ यहां दोबारा आना चाहते हैं. जिंदगी जीने का असली मजा पर्यावरण और प्रकृति की गोद में ही आता है.
जबरखेत नेचर रिजर्व के गाइड दीपक जोशी ने बताया कि यहां आकर पर्यटक काफी खुश होते हैं. भ्रमण के दौरान आम तौर पर यहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षी और डियर दिख जाते हैं.
नेचर रिजर्व की एमडी डॉक्टर सेजल वोरा ने बताया कि जबरखेत नेचर रिजर्व को पांच साल पूरे हो गए हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान हुए लॉकडाउन के बीच शांति होने की वजह से नेचर रिजर्व में वन्यजीव दिखने कम हो गए थे. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद सभी वन्यजीव वापस लौट आये हैं.