डोईवाला : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अधीन संचालित हिमालयन हॉस्पिटल कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर एनएबीएच सर्टिफिकेट मिला है. यह सर्टिफिकेट अस्पतालों को मरीजों के गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए दिया जाता है. स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल को एनएबीएच सर्टिफिकेट मिला है. एनएबीएच सर्टिफिकेट मिलना हॉस्पिटल के लिए बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें: प्रशासन के लिए व्हाट्सएप नंबर बना जी का जंजाल, लोग भेज रहे शेर-ओ-शायरी
डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि हॉस्पिटल स्टाफ की मेहनत से एनएबीएच की गाइडलाइन और मानकों पर खरा उतरे हैं. वहीं इसी कड़ी में हॉस्पिटल को अब एनएबीएच सर्टिफिकेट मिला है. उन्होंने कहा कि एनएबीएच क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से संबद्ध एनएबीएच देशभर के अस्पतालों को बेहतर गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मान्यता प्रदान करता है. हेल्थ इंडस्ट्री में गुणवत्ता के लिए उच्च मापदंड तैयार करने और आम लोगों को इसका फायदा पहुंचाना ही बोर्ड का उद्देश्य है.