ETV Bharat / state

हिमालयन कार रैली का हेरिटेज होटल वेलकम द सवाय में होगा स्वागत - Heritage Hotel Welcome The Savoy mussoorie

भारत में मोटरस्पोर्ट्स के लिए नजीर हुसैन ने काफी काम किया है. वह भारत में मोटर स्पोर्ट्स क्लब आफ फेडरेशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. नजीर हुसैन का 16 अक्टूबर 1940 को उनका जन्म हुआ था. ऐसे में उनके जन्मदिन पर ही इस ड्राइव की घोषणा की गई. यह रैली आठ से 13 नवंबर तक चलेगी.

Himalayan Car Rally
Himalayan Car Rally
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 1:41 PM IST

मसूरी: हिमालयन कार रैली नोएडा से राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मसूरी के हेरिटेज होटल वेलकम द सवाय पहुंचेगी. वहीं, 10 नवंबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पद्मभूषण रस्किन बांड इस रैली को हरी झंडी दिखाकर कुफरी के लिए रवाना करेंगे.

बता दें कि नजीर हुसैन मेमोरियल रैली का आयोजन इंडियन ऑटोमोटिव रेसिंग क्लब के संस्थापक और फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष नजीर हुसैन की याद में किया जाता है. चार दशक पूर्व तक हिमालयन कार रैली मसूरी से होकर गुजरती थी लेकिन कुछ समय बाद ये बंद कर दी गई थी. ऐसे में एक बार फिर हिमालयन कार रैली मसूरी पहुंच रही है. जिसको लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, होटल वेलकम द सवाय के प्रबंधन इस कार रैली के स्वागत के लिए विशेष तैयारी में जुटा है.

भारत में मोटरस्पोर्ट्स के लिए नजीर हुसैन ने काफी काम किया है. वह भारत में मोटर स्पोर्ट्स क्लब आफ फेडरेशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. नजीर हुसैन का 16 अक्टूबर 1940 को उनका जन्म हुआ था. ऐसे में उनके जन्मदिन पर ही इस ड्राइव की घोषणा की गई. यह रैली आठ से 13 नवंबर तक चलेगी. आठ नवंबर को रैली की शुरुआत ग्रेटर नोएडा से हुई, जो आठ नवंबर को लैंसडाउन होते हुए उत्तराखंड के मसूरी और हिमाचल प्रदेश के कुफरी पहुंचेगी. 13 नवंबर को इस रैली का समापन होगा.

कई बार एफआइए एशिया पैसिफिक रैली के चैंपियन रह चुके भारतीय रेसर गौरव गिल ने कहा, जब मैं छोटा था मैंने इस रेस के बारे में सुना था और इसने वास्तव में मुझे प्रेरित किया। मेमोरियल ड्राइव एक गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम है. नजीर को श्रद्धांजलि देने के लिए इसका आयोजन हो रहा है. जिन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट्स पर पहचान दिलाई है.

पढ़ें- Kumbh Corona Testing Fraud: SIT के जाल में फंसी दो बड़ी मछलियां, शरद और मल्लिका पंत अरेस्ट

गौरतलब है कि नासिर हुसैन भारतीय रेसिंग ड्राइवर के साथ ही मोटर स्पोर्ट्स के प्रशासक थे. वह मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप के मुख्य प्रबंधक व वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य भी रह चुके हैं. साल 2019 में उनका देहांत हो गया था.

उन्होंने 1981 में हिमालय रैली रूट की शुरुआत की थी, जो 1990 तक लगातार संचालित रही. अब 31 वर्ष बाद आठ नवंबर को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए टीम फायरफॉक्स द्वारा नजीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव का आयोजन कराया जा रहा है. रैली में शिरकत कर रही टीम के हर दल में दो सदस्य शामिल रहेंगे.

मसूरी: हिमालयन कार रैली नोएडा से राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मसूरी के हेरिटेज होटल वेलकम द सवाय पहुंचेगी. वहीं, 10 नवंबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पद्मभूषण रस्किन बांड इस रैली को हरी झंडी दिखाकर कुफरी के लिए रवाना करेंगे.

बता दें कि नजीर हुसैन मेमोरियल रैली का आयोजन इंडियन ऑटोमोटिव रेसिंग क्लब के संस्थापक और फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष नजीर हुसैन की याद में किया जाता है. चार दशक पूर्व तक हिमालयन कार रैली मसूरी से होकर गुजरती थी लेकिन कुछ समय बाद ये बंद कर दी गई थी. ऐसे में एक बार फिर हिमालयन कार रैली मसूरी पहुंच रही है. जिसको लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, होटल वेलकम द सवाय के प्रबंधन इस कार रैली के स्वागत के लिए विशेष तैयारी में जुटा है.

भारत में मोटरस्पोर्ट्स के लिए नजीर हुसैन ने काफी काम किया है. वह भारत में मोटर स्पोर्ट्स क्लब आफ फेडरेशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. नजीर हुसैन का 16 अक्टूबर 1940 को उनका जन्म हुआ था. ऐसे में उनके जन्मदिन पर ही इस ड्राइव की घोषणा की गई. यह रैली आठ से 13 नवंबर तक चलेगी. आठ नवंबर को रैली की शुरुआत ग्रेटर नोएडा से हुई, जो आठ नवंबर को लैंसडाउन होते हुए उत्तराखंड के मसूरी और हिमाचल प्रदेश के कुफरी पहुंचेगी. 13 नवंबर को इस रैली का समापन होगा.

कई बार एफआइए एशिया पैसिफिक रैली के चैंपियन रह चुके भारतीय रेसर गौरव गिल ने कहा, जब मैं छोटा था मैंने इस रेस के बारे में सुना था और इसने वास्तव में मुझे प्रेरित किया। मेमोरियल ड्राइव एक गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम है. नजीर को श्रद्धांजलि देने के लिए इसका आयोजन हो रहा है. जिन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट्स पर पहचान दिलाई है.

पढ़ें- Kumbh Corona Testing Fraud: SIT के जाल में फंसी दो बड़ी मछलियां, शरद और मल्लिका पंत अरेस्ट

गौरतलब है कि नासिर हुसैन भारतीय रेसिंग ड्राइवर के साथ ही मोटर स्पोर्ट्स के प्रशासक थे. वह मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप के मुख्य प्रबंधक व वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य भी रह चुके हैं. साल 2019 में उनका देहांत हो गया था.

उन्होंने 1981 में हिमालय रैली रूट की शुरुआत की थी, जो 1990 तक लगातार संचालित रही. अब 31 वर्ष बाद आठ नवंबर को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए टीम फायरफॉक्स द्वारा नजीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव का आयोजन कराया जा रहा है. रैली में शिरकत कर रही टीम के हर दल में दो सदस्य शामिल रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.