ऋषिकेश: लॉकडाउन 3.0 खुलते ही शराब के शौकीनों के लिए सरकार ने मयखाने खोल दिए हैं. लेकिन लोगों द्वारा सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. इसी क्रम में रायवाला में शराब की दुकान पर जमकर ओवर रेटिंग हुई. इसके साथ ही दुकान पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं थी और न ही शराब की रेट लिस्ट दुकान के बाहर लगाई गई थी.
केंद्र और राज्य सरकार की छूट के बाद देहरादून जिले के रायवाला क्षेत्र में भी अंग्रेजी शराब की दुकान खोल दी गई है. शराब के शौकीन लोगों की भीड़ भी अंग्रेजी शराब की दुकान पर सुबह से ही लगनी शुरू हो गई. दोपहर होते-होते यह भीड़ और ज्यादा बढ़ गई. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो इसको देखते हुए आबकारी विभाग और पुलिस ने दुकानों के बाहर गोले बनाए थे. जिनमें खड़े होकर लोगों ने बारी-बारी से शराब खरीदी.
पढ़ें:लॉकडाउन की मार: चाट व्यापारियों पर गहराया आर्थिक संकट
वहीं काफी दिनों के बाद शराब की दुकान खुलने पर भारी संख्या में भीड़ दुकानों के बाहर देखने को मिली. इस दौरान कई लोगों ने ओवर रेटिंग की शिकायत भी की. ओवर रेटिंग का यह काम पुलिस की मौजूदगी में बेखौफ चलता रहा.