ETV Bharat / state

ऋषिकेश: हाईटेक मल्टी स्टोरी पार्किंग को धरातल पर उतारने की तैयारी तेज - ऋषिकेश न्यूज

नगर निगम ऋषिकेश के सामने निगम की भूमि पर ही मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण होगा. इसके लिए बकायदा नगर निगम मल्टी स्टोरी पार्किंग का डिजाइन भी तैयार कर रहा है.

हाई टेक मल्टी स्टोरी पार्किंग
हाई टेक मल्टी स्टोरी पार्किंग
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:45 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में सालों से अटके पड़े कई विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने की कवायद चल रही है. स्मार्ट सिटी बनने की ओर कदम बढ़ा चुकी तीर्थनगरी में आधुनिक मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की कवायद की जा रही है. नगर निगम ऋषिकेश के सामने की भूमि में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण होगा.

मल्टी स्टोरी पार्किंग को धरातल पर उतारने की तैयारी तेज.

ऋषिकेश में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते है, लेकिन शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर पर्यटकों के साथ स्थानीय नागरिकों को भी जाम से दो चार होना पड़ता है. ऐसे में करीब दो साल पहले नगर निगम की बोर्ड बैठक में मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव पास किया गया था. लेकिन उचित जमीन नहीं मिलने से ये प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ था. हर साल बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने अब मल्टी स्टोरी पार्किंग प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का मन बना लिया है. इसके लिए अब जमीन भी चिन्हित कर ली गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देंगे बिग बी, करेंगे रियलिटी शो

नगर निगम ऋषिकेश के सामने निगम की भूमि पर ही मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण होगा. इसके लिए बकायदा नगर निगम मल्टी स्टोरी पार्किंग का डिजाइन भी तैयार कर रहा है. जिसे तकनीकी रूप देना ही बाकी है. मल्टी स्टोरी पार्किंग को आधुनिक बनाया जाएगा है. इसमें लिफ्ट के जरिए वाहन को ऊपरी मंजिल पर पार्क करने की सुविधा होगी. वाहन को लिफ्ट के माध्यम से ही उठाकर पार्किंग स्थल परिसर में स्वामी तक वापस पहुंचाने की सुविधा होगी.

ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि प्रथम फेज में ट्रायल पर 100 वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी. इस मॉडल के सफल होने 500 वाहनों की पार्किंग बनाने की निगम की योजना है. मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने से काफी हद तक शहर को जाम से निजात मिलेगा. इसके साथ ही कई अन्य विकास योजनाओं की अमलीजामा पहनाने की कवायद चल रही है.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में सालों से अटके पड़े कई विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने की कवायद चल रही है. स्मार्ट सिटी बनने की ओर कदम बढ़ा चुकी तीर्थनगरी में आधुनिक मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की कवायद की जा रही है. नगर निगम ऋषिकेश के सामने की भूमि में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण होगा.

मल्टी स्टोरी पार्किंग को धरातल पर उतारने की तैयारी तेज.

ऋषिकेश में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते है, लेकिन शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर पर्यटकों के साथ स्थानीय नागरिकों को भी जाम से दो चार होना पड़ता है. ऐसे में करीब दो साल पहले नगर निगम की बोर्ड बैठक में मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव पास किया गया था. लेकिन उचित जमीन नहीं मिलने से ये प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ था. हर साल बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने अब मल्टी स्टोरी पार्किंग प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का मन बना लिया है. इसके लिए अब जमीन भी चिन्हित कर ली गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देंगे बिग बी, करेंगे रियलिटी शो

नगर निगम ऋषिकेश के सामने निगम की भूमि पर ही मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण होगा. इसके लिए बकायदा नगर निगम मल्टी स्टोरी पार्किंग का डिजाइन भी तैयार कर रहा है. जिसे तकनीकी रूप देना ही बाकी है. मल्टी स्टोरी पार्किंग को आधुनिक बनाया जाएगा है. इसमें लिफ्ट के जरिए वाहन को ऊपरी मंजिल पर पार्क करने की सुविधा होगी. वाहन को लिफ्ट के माध्यम से ही उठाकर पार्किंग स्थल परिसर में स्वामी तक वापस पहुंचाने की सुविधा होगी.

ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि प्रथम फेज में ट्रायल पर 100 वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी. इस मॉडल के सफल होने 500 वाहनों की पार्किंग बनाने की निगम की योजना है. मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने से काफी हद तक शहर को जाम से निजात मिलेगा. इसके साथ ही कई अन्य विकास योजनाओं की अमलीजामा पहनाने की कवायद चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.