देहरादूनः पूरा देश 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस बार कोरोना संकट का असर स्वतंत्रता दिवस की रौनक और चहल-पहल पर भी पड़ा है. जहां एक ओर बाजारों से रौनक पूरी तरह से गायब है तो वहीं ओर ओर इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली बार राजभवन देहरादून में भी किसी तरह की कोई हाई टी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में पूर्ण प्रतिबंध है. यही कारण है कि इस बार राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई खास सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजभवन परिसर में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर हर साल होने वाली हाई टी कार्यक्रम रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः खादी के तिरंगे पर पड़ा कोरोना का असर, बिक्री घटने से व्यवसायी परेशान
बता दें कि हर साल राजभवन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली हाई टी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत शहर के 500 से ज्यादा वीआईपी और वीवीआईपी आमंत्रित होते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. लिहाजा, एहतियात बरतते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस बार इसे रद्द करने का फैसला लिया है.