देहरादून: राज्य में पर्यटन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने और उत्तराखंड की विरासत को और अधिक पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए हेरिटेज टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण शुरू करने जा रहा है. फिलहाल पर्यटन विभाग 30 लोगों को प्रशिक्षण देकर सर्टिफिकेट देगा. साथ ही उत्तराखंड में गाइड होने से कई ऐसी अनजानी जगहों के बारे में भी पर्यटक जान सकेंगे, जिनसे वो वंचित रह जाते हैं.
30 लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण: अपर निदेशक पर्यटन पूनम चांद ने बताया कि प्रशिक्षण का पूरा शेड्यूल तैयार हो गया है. आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. विभाग की तरफ से प्रदेश के लोगों को निशुल्क हेरिटेज टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें 10 दिन के लिए एक स्थान से 30 लोगों को कुशल बनाया जाएगा. 8 सितंबर से शिविर के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी गई है. लोग पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अपने नजदीकी पर्यटन कार्यालय में जाकर भी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पर्यटन विभाग का U-TURN, प्रीबुकिंग होटलों में अलग से होगी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था
हेरिटेज टूरिस्ट गाइड को 12वीं पास होना अनिवार्य: पूनम चांद ने बताया कि राज्य में हेरिटेज टूरिस्ट गाइड के लिए, जो लोग तैयार किया जा रहे हैं, उन्हें 12वीं पास होना अनिवार्य है. उम्र 18 से 55 साल तक की रखी गई है. 10 लोगों को प्रशिक्षण देने के बाद, इन्हें सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग यह चाहता है कि कुमाऊं मंडल में नानकमत्ता, चौखुटिया, मुनस्यारी, कौसानी, टनकपुर, जागेश्वर और रानीखेत सहित नैनीताल में शिविर आयोजित किए जाएं. 2024 के अंत यानी दिसंबर महीने तक अलग-अलग जगह पर शिविर का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CS Review Meeting: मुख्य सचिव ने ली पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक, संचालित योजनाओं के बारे में ली जानकारी