देहरादून: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून घंटाघर के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में निर्माण कार्य के चलते कई सड़कें 19 जनवरी से वन-वे हो जाएंगी. इसके लिए पुलिस ने घंटाघर के आसपास जुड़ने वाली कई मुख्य सड़कों का वन- वे ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. इसे ट्रायल के तौर पर 19 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में राहगीरों को लंबी दूरी नापनी होगी. हालांकि शहरवासियों को सुबह से लेकर शाम तक लगने वाले लंबे जाम से राहत मिलने की उम्मीद है.
स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों को ध्यान में रखते हुए शहर के बीचोंबीच बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में वन-वे ट्रैफिक प्लान अगर शुरुआती चरण में सफल रहता है, तो शहर के अन्य व्यस्ततम मार्गों पर भी वन वे लागू किया जाएगा.
19 जनवरी 2020 से कुछ इस तरह से रहेगा वन-वे ट्रैफिक प्लान
- दर्शन लाल चौक से घंटाघर, घंटाघर से ओरिएंट चौक, ओरिएंट चौक से कनक चौक, कनक चौक से लैंसडाउन चौक, लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक तक. इसी क्रम में कनक चौक से रोजगार तिराहा, रोजगार तिराहा से सीजीएम तिराहा, सीजीएम तिराहा से लैंसडाउन चौक क्लॉक वाइस वन- वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी.
- बुद्धा चौक से दर्शन लाल चौक के मध्य यातायात पूर्णतया बंद रहेगा. वेबसाइट स्कूल वाहनों (सेंट थॉमस ) के लिए खुली रहेगी.
- बुद्धा चौक से क्रॉस रोड की ओर वन-वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी.
पढ़ें- जानें, कौन था करीम लाला, जिसने दाऊद की कर दी थी पिटाई
वहीं, देहरादून घंटाघर के आस-पास वन वे व्यवस्था प्रभावी होने के मध्यनजर राजपुर रोड, चकराता रोड, आराघर चौक, एमकेपी कॉलेज चौक, सर्वे चौक, ईसी रोड व द्वारिका स्टोर से शहर की ओर आने वाले यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी.
1- राजपुर रोड से चकराता रोड घंटाघर जाने वाले वाहनों की व्यवस्था:-
- राजपुर रोड से ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर/चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.
2- राजपुर रोड से प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन जाने के लिए वाहनों की यातायात व्यवस्था यह होगी:-
- राजपुर रोड से ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक से होते हुए प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन की ओर वाहन जाएंगे.
3- चकराता रोड से इन स्थानों में जाने वाले वाहनों का रूट प्लान यह रहेगा:-
- चकराता रोड से घंटाघर ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए सभी वाहन दून अस्पताल व कचहरी की ओर जा सकेंगे.
4- चकराता रोड से प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था यह रहेगी:-
- चकराता रोड से घंटाघर ओरिएंट चौक-कनक चौक-लैंसडाउन चौक-बुद्धा चौक होते हुए प्रिंस चौक व रेलवे स्टेशन की ओर वाहन जा सकेंगे.
5- चकराता रोड से ईसी रोड की ओर जाने वाले वाहनों की यातायात व्यवस्था यह रहेगी:-
- चकराता रोड से ओरिएंट चौक- कनक चौक -रोजगार तिराहा सर्वे चौक से होते हुए ईसी रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.
6- आराघर चौक /एमकेपी चौक से इन स्थानों में जाने वाले वाहन का रूट प्लान यह रहेगा:-
- आराघर चौक व एमकेपी चौक से बुद्धा चौक-लैंसडाउन चौक- दर्शन लाल से होते हुए घंटाघर चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.
7- इसी रोड से इन स्थानों पर जाने वाले वाहनों का यातायात व्यवस्था ही रहेगी:-
- क्रॉस रोड व ईसी रोड सर्वे चौक से रोजगार तिराहा कान्वेंट तिराहा-लैंसडाउन चौक-दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर व चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.
8- द्वारका स्टोर व ईसी रोड से घंटाघर चकराता रोड की ओर जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था यह रहेगी:-
- द्वारका स्टोर व ईसी रोड से एमकेवी चौक बुद्धा-चौक लैंसडाउन चौक-दर्शन लाल चौक होते हुए घंटाघर व चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.
वन-वे ट्रैफिक प्लान को लेकर देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी का मानना है कि भले ही कुछ हद तक राहगीरों को वन-वे यातायात प्लान में कुछ लंबी दूरी तय करनी पड़ सकती है, लेकिन योजना के तहत शहर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम से प्रभावित होने वाली मुख्य सड़कों में चलने में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. शुरुआती तौर पर 19 जनवरी से इसे ट्रायल के तौर पर प्रभावी किया जा रहा है. उसी के अनुभव के आधार पर आगे भविष्य में इसे दिशा दी जाएगी.