ETV Bharat / state

पहाड़ों की रानी मसूरी ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, सैलानियों के खिले चेहरे

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 12:32 PM IST

प्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. बीते देर रात मसूरी में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. जिसका सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया.

mussorie
पहाड़ों की रानी मसूरी ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते देर रात हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. जिसके बाद ठंड में इजाफा हो गया है. एक ओर जहां स्थानीय लोग घरों में कैद हो गए तो वहीं पर्यटक होटलों से बाहर निकलकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

पहाड़ों की रानी मसूरी ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर.

बता दें कि, नए साल से पहले पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से कारोबारियों में भी उम्मीद जगने लगी है. बर्फबारी से आने वाला साल उनके लिए बेहतर होगा. मसूरी के आसपास ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों (धनोल्टी, सुरकंडा देवी, टिब्बा) आदि जगह पर हल्की बर्फबारी होने लगी है.

mussorie
मसूरी में बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा.

पढ़ें- यमुनोत्री में सिर्फ लंगोट पहनकर साधना कर रहा साधु, बर्फ भी नहीं कर पाई ध्यान भंग

मौसम विभाग ने मानें तो मसूरी में 28 दिसंबर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. वहीं मसूरी में पुलिस-प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं. जिससे सैलानियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते देर रात हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. जिसके बाद ठंड में इजाफा हो गया है. एक ओर जहां स्थानीय लोग घरों में कैद हो गए तो वहीं पर्यटक होटलों से बाहर निकलकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

पहाड़ों की रानी मसूरी ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर.

बता दें कि, नए साल से पहले पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से कारोबारियों में भी उम्मीद जगने लगी है. बर्फबारी से आने वाला साल उनके लिए बेहतर होगा. मसूरी के आसपास ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों (धनोल्टी, सुरकंडा देवी, टिब्बा) आदि जगह पर हल्की बर्फबारी होने लगी है.

mussorie
मसूरी में बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा.

पढ़ें- यमुनोत्री में सिर्फ लंगोट पहनकर साधना कर रहा साधु, बर्फ भी नहीं कर पाई ध्यान भंग

मौसम विभाग ने मानें तो मसूरी में 28 दिसंबर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. वहीं मसूरी में पुलिस-प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं. जिससे सैलानियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Dec 28, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.