मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते देर रात हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. जिसके बाद ठंड में इजाफा हो गया है. एक ओर जहां स्थानीय लोग घरों में कैद हो गए तो वहीं पर्यटक होटलों से बाहर निकलकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.
बता दें कि, नए साल से पहले पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से कारोबारियों में भी उम्मीद जगने लगी है. बर्फबारी से आने वाला साल उनके लिए बेहतर होगा. मसूरी के आसपास ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों (धनोल्टी, सुरकंडा देवी, टिब्बा) आदि जगह पर हल्की बर्फबारी होने लगी है.
पढ़ें- यमुनोत्री में सिर्फ लंगोट पहनकर साधना कर रहा साधु, बर्फ भी नहीं कर पाई ध्यान भंग
मौसम विभाग ने मानें तो मसूरी में 28 दिसंबर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. वहीं मसूरी में पुलिस-प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं. जिससे सैलानियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.