देहरादून: यदि आप होली पर घर जाना चाहते और आपने समय से ट्रेन में अपना रिजर्वेशन नहीं कराया है तो आपकों मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि देहरादून से जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी है. ऐसे में यात्रियों के लिए अब बस का ही विकल्प बचा है.
पढ़ें-सड़क किनारे मिली गर्भवती महिला, बाबा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
बता दें कि त्योहार के चलते 20 से 24 मार्च के बीच देहरादून से चलने वाली अधिकांश ट्रेनें त्योहार के चलते फुल हो चुकी है. त्योहार पर लंबी छुट्टी मिलने के कारण देहरादून के नौकरीपेशा लोगों से साथ ही यहां कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र अपने घर जा रहे हैं. लेकिन ट्रेनों में सीटों की अनुउपलब्धता के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे अधिकारियों को मुताबिक, देहरादून से चलने वाले सभी ट्रेनों में 100 से ऊपर वेटिंग चल रही है. बढ़ती वेटिंगों की संख्या को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन अभीतक नंदादेवी एक्सप्रेस को छोड़कर किसी और ट्रेन के लिए अतिरिक्त कोच की व्यवस्था नहीं हुई है. ऐसे में यात्री जनरल कोच में खड़े होकर सफर करने के लिए मजबूर है. वहीं, दूसरी ओर बसों की हालत भी कुछ ऐसी है कि ज्यादातर वॉल्वो बसों की बुकिंग भी फुल हो चुकी है.
ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट
- देहरादून से हावड़ा जाने वाले दून एक्सप्रेस (13010) के स्लीपर में वेटिंग लिस्ट 100 से ऊपर जा चुकी है. जबकि, 2 एसी में 30 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट चल रही है. इसके अवाला इसे 3 एसी में वेटिंग 50 पर पहुंच चुकी है.
- दून गोरखपुर एक्सप्रेस (15006) में भी यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. इस ट्रेन में स्लीपर की वेटिंग 200 से ऊपर जा चुकी है. जबकि, 3 एसी में 60 और 2 एसी में 35 वेटिंग चल रही है.
- देहरादून से इलाहाबाद जाने वाली लिंक एस्सप्रेस (14114) का हाल भी कुछ ऐसा ही है. इस ट्रेन में स्लीपर की वेटिंग लिस्ट 100 से ऊपर पहुंच चुकी है. जबकि, 3 एसी में 50 और 2 एसी 20 वेटिंग चल रही है.
- देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस (12328) की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. इस गाड़ी में स्लीलर की वेटिंग लिस्ट 250 से ऊपर जा चुका है. जबकि, 3एसी की 70 और 2 एसी की 50 की वेटिंग चल रही है.
देहरादून के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि होली के त्योहार के चलते ट्रेनों में अधिकाश सीटें फुल हो चुकी है. लखनऊ, हावड़ा, इलाहाबाद और गोरखपुर जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से ऊपर जा चुकी है. नंदा देवी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए है. साथ ही बाकी ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जा रही है.