ETV Bharat / state

अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में जमकर होगी बारिश, इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट - काशीपुर

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत अगले 24 घंटों प्रदेश के कई पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश हो सकती है.

भारी बारिश के कारण सड़कों पर हुआ जलभराव
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 12:05 AM IST

देहरादून: सूबे की राजधानी देहरादून में शुक्रवार दोपहर से लगातार बारिश जारी है. इस बारिश से सड़क पर हुए जलभराव के कारण शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं काशीपुर में भी हो रही भारी बारिश के कारण कांवड़ियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.

भारी बारिश के कारण सड़कों पर हुआ जलभराव

देहरादून
शहर में हुई तेज बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के जलभराव से निपटने के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है. महज कुछ घंटों की बारिश में ही शहर के कई मुख्य मार्गों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे शहरवासियों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढे़ं- उत्तराखंड के लोकगीतों को नई पहचान दे रहे युवा, कार्यक्रम में पहाड़ी गानों और डांस से बांधा समां

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में प्रदेश भर में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, हरिद्वार नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, चमोली और टिहरी जनपद में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

काशीपुर
काशीपुर में भी बारिश के चलते जलभराव की स्थिती पैदा हो गई है. जलभराव के चलते कांवड़ियों को नालियों की वजह से सड़कों पर आए गंदे पानी के बीच से गुजरकर जाना पड़ रहा है. जिसके बाद नगर निगम के दावों की कलई खुल गई है.

वहीं काशीपुर नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी ने सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद होने की बात कही. उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा लगातार नालियों की साफ-सफाई की जा रही है.

देहरादून: सूबे की राजधानी देहरादून में शुक्रवार दोपहर से लगातार बारिश जारी है. इस बारिश से सड़क पर हुए जलभराव के कारण शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं काशीपुर में भी हो रही भारी बारिश के कारण कांवड़ियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.

भारी बारिश के कारण सड़कों पर हुआ जलभराव

देहरादून
शहर में हुई तेज बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के जलभराव से निपटने के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है. महज कुछ घंटों की बारिश में ही शहर के कई मुख्य मार्गों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे शहरवासियों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढे़ं- उत्तराखंड के लोकगीतों को नई पहचान दे रहे युवा, कार्यक्रम में पहाड़ी गानों और डांस से बांधा समां

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में प्रदेश भर में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, हरिद्वार नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, चमोली और टिहरी जनपद में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

काशीपुर
काशीपुर में भी बारिश के चलते जलभराव की स्थिती पैदा हो गई है. जलभराव के चलते कांवड़ियों को नालियों की वजह से सड़कों पर आए गंदे पानी के बीच से गुजरकर जाना पड़ रहा है. जिसके बाद नगर निगम के दावों की कलई खुल गई है.

वहीं काशीपुर नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी ने सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद होने की बात कही. उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा लगातार नालियों की साफ-सफाई की जा रही है.

Intro:Summary- काशीपुर में दोपहर बाद हुई चंद मिनटों की तेज बरसात ने शहर के मध्य से गुजर रहे कांवड़ियों की राह रोकनी चाही लेकिन भोले के भक्तों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। असर पड़ा तो चंद मिनटों की बारिश के बाद काशीपुर में हुए जलभराव का। जलभराव के चलते कांवड़ियों को चोक पड़े नाले और नालियों की वजह से गंदे पानी सड़कों पर आए गंदे पानी के बीच से गुजर कर निकलना पड़ा और देखते ही देखते नगर निगम की पोल खुल गई।

एंकर- काशीपुर में आज दोपहर बाद मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला और एकाएक तेज बारिश शुरू हो गई। चंद मिनटों की तेज बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई तो इसी के साथ-साथ काशीपुर नगर निगम की एक बार फिर पोल खुल गई।
Body:वीओ- पूरे प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी लगातार सच साबित हो रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है तो वही तराई क्षेत्रों में भी अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय पर बारिश हो रही है। आज दोपहर बाद काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में मौसम ने अपना मिजाज बदला और अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई हालांकि है बारिश कुछ ही देर रही लेकिन इस बारिश ने काशीपुर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। चंद मिनटों की हुई इस बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सड़कों पर जलभराव होने से हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य स्थानों को जाने वाले कांवड़ियों को भी इसके चलते परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। जलभराव के चलते कांवड़िए सड़कों पर आए नालियों के गंदे पानी में से निकल कर पार हो रहे थे तो वहीं रास्ता बदल कर अन्य रास्तों से होकर जाने को मजबूर हो रहे थे जिससे कि उन्हें उनका मार्ग लंबा हो गया। इस दौरान कांवड़ियों ने नगर निगम काशीपुर को जलभराव से निजात दिलाने की नसीहत दे डाली।
वीओ- जब इस बारे में नगर निगम की मेयर उषा चौधरी से बात की गई तो उन्होंने सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद होने की और तली झाड़ तथा नाले नालियों की लगातार साफ सफाई नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा किए जाने की बात कही।
बाइट- उषा चौधरी, मेयर नगर निगम काशीपुर
बाइट- इंद्रदेव, बरेली के कांवरिया
बाइट- अर्जुन, बरेली के कांवरियाConclusion:
Last Updated : Jul 27, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.