देहरादूनः स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी शनिवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मौसम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गैरसैंण कार्यक्रम पर खलल डाल सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो पूर्वानुमान के तहत शनिवार को प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. विशेषकर पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः गैरसैंण में ध्वजारोहण करेंगे CM त्रिवेंद्र, विकास कार्यों की होगी घोषणा
वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. इसके साथ ही आसमान में छाए घने बादल मुख्यमंत्री के गैरसैंण यात्रा पर भी रोड़ा बन सकते हैं. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण में रहेंगे. जहां वे कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे.