देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून हर साल कहर बरपाता है. प्रदेश में मॉनसून धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. जिससे प्रदेशवासियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो गया है.
देहरादून की बात करें तो राजधानी में सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियय दर्ज किया गया.
पढ़ें- जरा संभलकर! जानलेवा हैं उत्तराखंड के ये 74 डेंजर जोन
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार प्रदेश के नैनीताल, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और चंपावत में कही-कही पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 15 जुलाई तक पहाड़ों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में लोगों को थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे में मौसम की जानकारी लेकर ही पहाड़ी जिलों या फिर चारधाम यात्रा पर निकलने की सलाह दी गई है. इसके अलावा नदियों को किनारे रहने वालों को लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.