देहरादून: राजधानी में पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. वहीं, एक बार फिर मौसम विभाग ने राजधानी दून समेत आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है.
बता दें कि पिछले दिनों सूबे में भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया था. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब एक बार फिर मौसम विभाग ने दून समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की जारी एडवाइजरी के मुताबिक, देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण लैंडस्लाइड भी हो सकती है.