देहरादून: प्रदेश में एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर गर्मी बढ़ने के साथ ही अब सरकार के सामने डेंगू-मलेरिया से निपटने की भी बड़ी चुनौती है. ऐसे में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी की ओर से डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए समस्त जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के लिए कार्य योजना जारी की गई है.
स्वास्थ्य सचिव की ओर से समस्त जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को यह आदेश जारी किए गए हैं कि डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर निगम नगर पालिका, आशा कार्यकत्रियों और अन्य विभागों के सहयोग से टीम बनाकर मई 2021 से कार्रवाई शुरू की जाए.
इसके तहत स्वास्थ्य सचिव की ओर से नगर निगम और नगर पालिकाओं को आवश्यकता अनुसार फॉगिंग का कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. डेंगू के उपचार और नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन 'नेशनल गाइडलाइन फॉर क्लीनिकल मैनेजमेंट ऑफ डेंगू फीवर' को समस्त राजकीय और निजी चिकित्सालयों को आवश्यक कार्रवाई के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
पढ़ें: दवाएं ना हो जाएं खराब, पूर्व CM त्रिवेंद्र ने घर का फ्रिज भिजवा दिया अस्पताल
इसके साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों के चिकित्सालय को सरकार की गाइडलाइन के तहत डेंगू आइसोलेशन वार्ड तैयार करने को कहा गया है. इसके साथ ही यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि डेंगू की दैनिक रिपोर्ट संलग्न प्रारूप हर शाम 4 बजे तक नियमित रूप से राज्य स्तर पर uknvbdcp@gmail.com ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किए किया जाए. जिससे कि प्रदेश में डेंगू की स्थिति को काबू किया जा सकें.