ETV Bharat / state

डेंगू के बढ़े मामले तो कोरोनेशन पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, बेड के साथ व्यवस्थाएं बढ़ाने के दिये निर्देश - देहरादून डेंगू केस न्यूज

Uttarakhand Health Secretary reached Coronation Hospital डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार रविवार को अचानक कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डेंगू पीड़ित मरीजों से मुलाकात की. साथ ही 8 बजे तक पैथोलॉजी लैब खोलने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
डेंगू के बढ़े मामले तो कोरोनेशन पहुंचे स्वास्थ्य सचिव
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 8:00 PM IST

डेंगू के बढ़े मामले तो कोरोनेशन पहुंचे स्वास्थ्य सचिव

देहरादून: राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचे. इसी बीच वह पैथोलॉजी पॉइंट पहुंचे, लेकिन पैथोलॉजी लैब का ताला बंद मिला. जिससे उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को रात 8 बजे तक पैथोलॉजी लैब खोलने के निर्देश दिए हैं.

निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी लैब मिला बंद: दरअसल स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने सबसे पहले डेंगू वार्डों का निरीक्षण किया और वहां भर्ती डेंगू मरीजों का हालचाल जाना. जिसके बाद वह पैथोलॉजी पॉइंट पहुंचे, लेकिन पैथोलॉजी लैब का ताला बंद मिला. जिससे उन्होंने वहां मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस तरह से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में पैथोलॉजी लैब को रात 8 बजे तक खोला जाए. साथ ही बेड बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में दिनों दिन बढ़ रहे डेंगू के मामले, एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, अब तक 692 मरीजों की पुष्टि

डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट जारी करने के निर्देश: डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट आज शाम तक जारी कर दी जाए, ताकि डेंगू की पुष्टि होने पर उसे सही इलाज मिल सके. वहीं, अगर जांच में किसी व्यक्ति में डेंगू नहीं पाया जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसका इलाज नियमों के तहत किया जाए. इसके अलावा मरीजों की ओर से प्लेटलेट्स की कमी और ब्लड रिपोर्ट में हो रहे विलंब की शिकायत की गई. जिसपर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: देहरादून में बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज, अस्पतालों में बेड किए गए रिजर्व, 56 मरीजों का इलाज जारी

डेंगू के बढ़े मामले तो कोरोनेशन पहुंचे स्वास्थ्य सचिव

देहरादून: राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचे. इसी बीच वह पैथोलॉजी पॉइंट पहुंचे, लेकिन पैथोलॉजी लैब का ताला बंद मिला. जिससे उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को रात 8 बजे तक पैथोलॉजी लैब खोलने के निर्देश दिए हैं.

निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी लैब मिला बंद: दरअसल स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने सबसे पहले डेंगू वार्डों का निरीक्षण किया और वहां भर्ती डेंगू मरीजों का हालचाल जाना. जिसके बाद वह पैथोलॉजी पॉइंट पहुंचे, लेकिन पैथोलॉजी लैब का ताला बंद मिला. जिससे उन्होंने वहां मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस तरह से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में पैथोलॉजी लैब को रात 8 बजे तक खोला जाए. साथ ही बेड बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में दिनों दिन बढ़ रहे डेंगू के मामले, एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, अब तक 692 मरीजों की पुष्टि

डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट जारी करने के निर्देश: डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट आज शाम तक जारी कर दी जाए, ताकि डेंगू की पुष्टि होने पर उसे सही इलाज मिल सके. वहीं, अगर जांच में किसी व्यक्ति में डेंगू नहीं पाया जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसका इलाज नियमों के तहत किया जाए. इसके अलावा मरीजों की ओर से प्लेटलेट्स की कमी और ब्लड रिपोर्ट में हो रहे विलंब की शिकायत की गई. जिसपर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: देहरादून में बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज, अस्पतालों में बेड किए गए रिजर्व, 56 मरीजों का इलाज जारी

Last Updated : Sep 3, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.