ETV Bharat / state

प्रदेश में नहीं है ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी: स्वास्थ्य सचिव

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने प्रदेश की जनता को ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा होने के लिए आश्वस्त किया है.

Health Secretary Amit Negi
प्रदेश में नहीं है ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 4:19 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश के अन्य राज्यों से जिस तरह ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए प्रदेश वासियों में भी घबराहट का माहौल है. ऐसे में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने जनमानस को इस बात के लिए आश्वस्त किया गया है कि प्रदेश में फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई हो रही है.

ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. जिसमें जनता को पूरा सहयोग देने की जरूरत है. इसके साथ ही लोगों को इस बात का भी विशेष ख्याल रखने की जरूरत है कि यदि किसी व्यक्ति ने अपनी कोविड जांच के लिए सैम्पल दिया है, तो संबंधित व्यक्ति जब तक कोविड रिपोर्ट न आ जाए तब तक होम आइसोलेट रहे.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, श्रीनगर में 6 मरीजों की मौत

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सचिव ने जनता से अपील भी की. उन्होंने कहा अगर किसी को कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो वह व्यक्ति देरी न करते हुए तुरंत चिकित्सीय सलाह जरूर ले. इसके साथ ही यदि स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने लगे तो सरकार की ओर से जारी किए गए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करना ना भूले.

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश के अन्य राज्यों से जिस तरह ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए प्रदेश वासियों में भी घबराहट का माहौल है. ऐसे में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने जनमानस को इस बात के लिए आश्वस्त किया गया है कि प्रदेश में फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई हो रही है.

ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. जिसमें जनता को पूरा सहयोग देने की जरूरत है. इसके साथ ही लोगों को इस बात का भी विशेष ख्याल रखने की जरूरत है कि यदि किसी व्यक्ति ने अपनी कोविड जांच के लिए सैम्पल दिया है, तो संबंधित व्यक्ति जब तक कोविड रिपोर्ट न आ जाए तब तक होम आइसोलेट रहे.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, श्रीनगर में 6 मरीजों की मौत

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सचिव ने जनता से अपील भी की. उन्होंने कहा अगर किसी को कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो वह व्यक्ति देरी न करते हुए तुरंत चिकित्सीय सलाह जरूर ले. इसके साथ ही यदि स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने लगे तो सरकार की ओर से जारी किए गए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करना ना भूले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.