ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण में 'भटके' स्वास्थ्य मंत्री, खस्ताहाल कैंटीन का रास्ता भूले

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने गुरुवार को दून हॉस्पिटल (Doon Hospital) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दून हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री जी दून हॉस्पिटल की कैंटीन (Doon Hospital canteen) का जायजा लेना भूल गए. शायद वहां जाते तो कुछ वास्तविकता से रूबरू हो पाते.

Health Minister Dhan Singh Rawat
स्वास्थ्य मंत्री का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 10:18 PM IST

देहरादून: सूबे के नए स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी मिलते ही धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) फुल फॉर्म में हैं. गुरुवार को उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Doon Hospital) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य महानिदेशक और अस्पताल के सीएमएस भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने दून हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का हाल भी जाना और तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. लेकिन मंत्री जी दून हॉस्पिटल की कैंटीन (Doon Hospital canteen) जाना भूल गए, जिसका सच हाल ही में ईटीवी भारत ने दिखाया था.

ईटीवी भारत ने बीते दिनों दून हॉस्पिटल की कैंटिन से जुड़ी एक खबर प्रकाशित की थी. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में दिखाया गया था कि कैसे दून हॉस्पिटल की कैंटीन में गंदगी के बीच मरीजों और उनके तीमारदारों को खाना परोसा जा रहा है. कैंटीन में न तो कोरोना गाइडलाइनों का पालन किया जा रहा है और न ही साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दून अस्पताल का निरीक्षण किया.

पढ़ें- दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों पर अत्याचार, घटिया खाना खाकर कैसे होंगे स्वस्थ

गुरुवार को जब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) दून हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मरीजों से भी बात की और यहां मिलने वाले खाने की भी जानकारी ली. लेकिन अपने निरीक्षण के दौरान मंत्री जी उस कैंटीन में जाना भूल गए, जहां पर ये खाना पकाया जाता है. यदि मंत्री की वहां जाते तो शायद पर्दे के पीछे की सच्चाई से रूबरू होते.

बहरहाल स्वास्थ्य मंत्री (Dhan Singh Rawat inspected) ने अस्पताल में चल रही विभिन्न व्यवस्थाओं को देखकर अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाएं मरीजों को देने के दिशा निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री रावत ने कहा कि वे जल्द ही 100 अस्पतालों का दौरा करने जा रहे हैं. वहां पर होने वाली अव्यवस्थाओं का भी हो सुधार करने की कोशिश करेंगे. उधर उन्होंने डेल्टा प्लस वेरिएंट पर बोलते हुए कहा कि कोशिश की जा रही है कि सभी तरह से सावधानियां बरती जाए और उसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: सूबे के नए स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी मिलते ही धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) फुल फॉर्म में हैं. गुरुवार को उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Doon Hospital) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य महानिदेशक और अस्पताल के सीएमएस भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने दून हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का हाल भी जाना और तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. लेकिन मंत्री जी दून हॉस्पिटल की कैंटीन (Doon Hospital canteen) जाना भूल गए, जिसका सच हाल ही में ईटीवी भारत ने दिखाया था.

ईटीवी भारत ने बीते दिनों दून हॉस्पिटल की कैंटिन से जुड़ी एक खबर प्रकाशित की थी. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में दिखाया गया था कि कैसे दून हॉस्पिटल की कैंटीन में गंदगी के बीच मरीजों और उनके तीमारदारों को खाना परोसा जा रहा है. कैंटीन में न तो कोरोना गाइडलाइनों का पालन किया जा रहा है और न ही साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दून अस्पताल का निरीक्षण किया.

पढ़ें- दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों पर अत्याचार, घटिया खाना खाकर कैसे होंगे स्वस्थ

गुरुवार को जब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) दून हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मरीजों से भी बात की और यहां मिलने वाले खाने की भी जानकारी ली. लेकिन अपने निरीक्षण के दौरान मंत्री जी उस कैंटीन में जाना भूल गए, जहां पर ये खाना पकाया जाता है. यदि मंत्री की वहां जाते तो शायद पर्दे के पीछे की सच्चाई से रूबरू होते.

बहरहाल स्वास्थ्य मंत्री (Dhan Singh Rawat inspected) ने अस्पताल में चल रही विभिन्न व्यवस्थाओं को देखकर अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाएं मरीजों को देने के दिशा निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री रावत ने कहा कि वे जल्द ही 100 अस्पतालों का दौरा करने जा रहे हैं. वहां पर होने वाली अव्यवस्थाओं का भी हो सुधार करने की कोशिश करेंगे. उधर उन्होंने डेल्टा प्लस वेरिएंट पर बोलते हुए कहा कि कोशिश की जा रही है कि सभी तरह से सावधानियां बरती जाए और उसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 8, 2021, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.