ETV Bharat / state

उत्तराखंड में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी होगी दूर, 2 अक्टूबर से पहले 1370 नर्सिंग अधिकारियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र - देहरादून की ताजा खबरें

Blood donation program प्रदेश में अब स्वास्थ्य कर्मियों की कमी दूर होगी. 2 अक्टूबर से पहले 1370 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. ये जानकारी डोईवाला दौरे पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 5:28 PM IST

स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे कर्मचारी

देहरादून: स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज डोईवाला पहुंचे. यहां उन्होंने नर्सिंग बेरोजगार संघ की ओर से आयोजित ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में शिरकत की. इसी बीच उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां होंगी. जिसके तहत 2 अक्टूबर तक नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति मिल जाएगी. जिससे स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को राहत मिलेगी.

1370 नर्सिंग अधिकारियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 1370 नर्सिंग अधिकारी, 900 एएनएम, 2500 वार्ड बॉय, 300 एएनएम, फार्मेसिस्ट और ओटी की भर्तियां की जाएंगी. 2 अक्टूबर से पहले 1370 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे और अन्य पदों पर भी जल्द ही भर्तियां की जाएंगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को टीबी, एनीमिया और नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य है और सभी को इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: फिर चर्चाओं में कोटद्वार मेडिकल कॉलेज, जमीन को लेकर नहीं हो रही स्थिति स्पष्ट, भूमाफिया ले रहे मौज

90 हजार लोगों ने ई रक्त पोर्टल पर कराया रजिस्ट्रेशन: 90 हजार लोगों ने ई रक्त पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और विभाग का टारगेट है कि 2 लाख लोगों को इससे जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां आजादी के बाद इतने लोगों ने ब्लड डोनेट किया है. वहीं, कार्यक्रम में पूरे उत्तराखंड से आए नर्सिंग अधिकारियों ने हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर के गहड़ गांव में बनेगा नर्सिंग कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की घोषणा

स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे कर्मचारी

देहरादून: स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज डोईवाला पहुंचे. यहां उन्होंने नर्सिंग बेरोजगार संघ की ओर से आयोजित ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में शिरकत की. इसी बीच उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां होंगी. जिसके तहत 2 अक्टूबर तक नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति मिल जाएगी. जिससे स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को राहत मिलेगी.

1370 नर्सिंग अधिकारियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 1370 नर्सिंग अधिकारी, 900 एएनएम, 2500 वार्ड बॉय, 300 एएनएम, फार्मेसिस्ट और ओटी की भर्तियां की जाएंगी. 2 अक्टूबर से पहले 1370 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे और अन्य पदों पर भी जल्द ही भर्तियां की जाएंगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को टीबी, एनीमिया और नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य है और सभी को इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: फिर चर्चाओं में कोटद्वार मेडिकल कॉलेज, जमीन को लेकर नहीं हो रही स्थिति स्पष्ट, भूमाफिया ले रहे मौज

90 हजार लोगों ने ई रक्त पोर्टल पर कराया रजिस्ट्रेशन: 90 हजार लोगों ने ई रक्त पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और विभाग का टारगेट है कि 2 लाख लोगों को इससे जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां आजादी के बाद इतने लोगों ने ब्लड डोनेट किया है. वहीं, कार्यक्रम में पूरे उत्तराखंड से आए नर्सिंग अधिकारियों ने हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर के गहड़ गांव में बनेगा नर्सिंग कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.