देहरादून: दून रेलवे स्टेशन पर हेल्थ मशीन लगाने का काम चल रहा है. एक हफ्ते के अंदर रेलवे स्टेशन पर हेल्थ मशीन की सुविधा शुरू हो जाएगी. जहां यात्री 50-100 रुपए में 16 तरह की स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं. इसमें यात्री ब्लड प्रेशर और डायबिटीज सहित कई स्वास्थ्य संबंधी जांच करा सकेंगे. यात्रियों की जांच की रिपोर्ट मैसेज या ई-मेल द्वारा यात्रियों को भेजी जाएगी.
हेल्थ मशीन प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच में लगाया जा रही है. इसका केबिन बनकर तैयार हो चुका है. हेल्थ एटीएम को इंस्टॉल किया जाना है. जिससे प्लेटफार्म पर यात्री अपनी स्वास्थ्य जांच करा सकेंगे. इसमें विभिन्न तरह की जांच को शामिल किया जा रहा है. करीब 50 रुपये से 100 रुपये में 16 से अधिक बीमारियों की जांच कराई जा सकेगी.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार ने जनता को लूटने का किया काम
रेलवे स्टेशन निदेशक गणेश चंद ने कहा कि मुरादाबाद डिवीजन से अनुमति मिलने के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर हेल्थ मशीन लगाने जा रही है. इस हेल्थ मशीन से बीपी, शुगर और कोलेस्ट्रॉल सहित कई बीमारियों की जांच की जाएगी.