देहरादून: कोविड-19 को लेकर वैक्सीनेशन पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग इससे जुड़ी तमाम तैयारियों में जुट गया है. खास बात यह है कि शासन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्यकर्मियों का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए गये हैं, ताकि वैक्सीन आने के बाद पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जा सके.
प्रदेश में वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले राज्य के सरकारी और निजी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. स्वास्थ्यकर्मियों में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी शामिल हैं. खास बात यह है कि अब स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा तैयार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को मिल चुके हैं. इसमें जिले और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन करने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा.
पढ़ें- कुमाऊं विवि की जानी-मानी छात्रा मांग रही भीख, पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लड़ चुकी हैं चुनाव
वैक्सीन को लेकर यह सब तैयारी केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद ही राज्य में हो रही हैं. इसमें वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज और सप्लाई चैन तैयार करने जैसी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. इससे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित करने समेत कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की भी तैयारी चल रही है. उधर केंद्र की तरफ से ही केंद्रीय कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके मद्देनजर शासन स्तर पर भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला स्तर के अधिकारियों को भी निर्देश दिए जा रहे हैं.