देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं. प्रदेश कोविड कंट्रोल रूम, देहरादून को 218 लोगों की मौत की जानकारी भी बुधवार (30 जून) को दी गई. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाते हुए सभी जनपदों के सीएमओ और सीएमएस को नोटिस भेजे हैं.
अस्पतालों ने कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा अब दिया है. ऐसे में इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर अस्पतालों ने मौतों के आंकड़े देने में इतनी देर क्यों की. बता दें, बुधवार यानी 30 जून, 2021 को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, उसमें 30 जून को सिर्फ 3 मौतें हुईं लेकिन पिछली 218 मौतों के आंकड़ों ने आलाधिकारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया.
पढ़ें- कोरोना से मौत पर 'मैनेजमेंट' का कफन, अस्पतालों के साथ स्वास्थ्य विभाग भी कर रहा झोल
बता दें, प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,40,255 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,25,009 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अभी तक कुल 7,316* लोगों की जान गई है. डेथ रेट की बात करें तो उत्तराखंड में कोरोना मृत्यु दर 2.15% है.