देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर पहले ही पूरी दुनिया अलर्ट पर है. ऐसे में ब्रिटेन में कोरोना स्ट्रेन के मिलने की खबर फैलने के बाद दुनिया भर में खलबली मच गई है. एक तरफ दुनिया भर के देशों ने ब्रिटेन में हवाई सेवाओं पर रोक लगाने का काम किया है तो दूसरी तरफ अनुभवी चिकित्सक इस बड़े खतरे का इलाज सतर्कता और कोविड-19 के नियमों का पालन करना ही बता रहे हैं.
कोरोना संक्रमण के लिए फिलहाल स्वास्थ्य महकमा पुरजोर तरीके से वायरस के प्रसार को रोकने में जुटा हुआ है. साथ ही संक्रमित मरीजों का बेहतर उपचार हो इस पर काम किया जा रहा है. मगर, इस बीच ब्रिटेन से नए किस्म के कोरोना वायरस के संक्रमण की खबर ने सभी की चिंताएं बढी दी हैं. इस नये स्ट्रेन से निपटने के लिए चिकित्सकों ने लोगों को ज्यादा एहतियात बरते जाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी
बता दें कि ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे इस नए किस्म के वायरस को लेकर वहां पर लॉकडाउन के हालात हैं. भारत ने भी ब्रिटेन के लिए हवाई सेवाओं को फिलहाल रोक दिया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि इस वायरस को लेकर उनके पास न तो अनुभव है और न ही इस वायरस के लक्षणों से जुड़ी कोई जानकारी. ऐसे में लॉकडाउन ही एकमात्र रास्ता है.
ये भी पढ़ें: रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश
ब्रिटेन जैसे देश के इस नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर हाथ खड़ा करने के बाद भारत में भी इस वायरस से लड़ने को लेकर अपने स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. सबसे पहली कोशिश यह है कि यह वायरस भारत में दाखिल न हो पाए. उधर, कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़कर संभलने वाले हमारे देश ने नए खतरे को लेकर भी अपनी तैयारियां की हैं. चिकित्सक इस नए वायरस पर जीत का रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर को ही बता रहे हैं.