देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में चारधाम और कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर हेल्थ एटीएम लगाए जाने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है. हेल्थ एटीएम की खास बात यह है कि इससे महज 5 मिनट में ही मरीज की तमाम जरूरी जांच रिपोर्ट मिल जाएगी. इस रिपोर्ट को प्रतिष्ठित हॉस्पिटल और डॉक्टर की ओर से स्वीकार भी किया जाता है.
चारधाम और कैलाश मानसरोवर यात्रा रूट पर हेल्थ एटीएम को लगाए जाने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया. हेल्थ एटीएम और ट्रूनेट मशीन को तमाम कंपनियों ने सीएसआर के तहत सरकार को सौंपा है. हेल्थ एटीएम का उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हेल्थ एटीएम को चारधाम यात्रा मार्ग के साथ ही आदि कैलाश मार्ग पर भी स्थापित किया जाएगा. सीएम ने कहा 50 हेल्थ एटीएम के लिए पहले ही एमओयू साइन कर लिया गया था. आज 15 और हेल्थ एटीएम के लिए एमओयू साइन किया गया है.
पढे़ं- BJP Foundation Day: राज्य गठन से लेकर ग्रीष्मकालीन राजधानी तक, जानें उत्तराखंड बीजेपी की क्या रही उपलब्धियां
इसके साथ ही 40 ट्रुनेट मशीनें भी लगाई जा रही हैं. इन मशीनों के लग जाने से श्रद्धालुओं और यात्रियों को जांच के लिए दूर नहीं भागना पड़ेगा. पूरे पर्यटन सीजन के दौरान प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में भी स्वास्थ सुविधाओं को पहुंचाने के साथ ही उसे बेहतर किया जाए. स्वास्थ्य विभाग इस क्षेत्र में तेजी काम कर रहा है. सीएम ने कहा पिछले चार धाम यात्रा से सबक लेते हुए इस सीजन चार धाम यात्रा में स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है.