ETV Bharat / state

'हील विद व्हील्स' बाइक रैली का मसूरी में समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित - State Foundation Day

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आयोजित 'हील विद व्हील्स' बाइक रैली का मसूरी में समापन हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि मसूरी विधायक गणेश जोशी और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के निदेशक प्रशांत कुमार आर्य ने विजेताओं को सम्मानित किया.

Heal with Wheels Biking Rally
'हील विद व्हील्स' बाइकिंग रैली
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:16 PM IST

मसूरी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को राज्य स्थापना दिवस से एक दिन पहले उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आयोजित 'हील विद व्हील्स' बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई, जिसका समापन मसूरी के जार्ज एवरेस्ट में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया. इस मौके पर गणेश जोशी और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के निदेशक प्रशांत कुमार आर्य ने रैली के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

Heal with Wheels Biking Rally
बाइकिंग रैली के विजेताओं को मिला सम्मान.

इस मौके पर गणेश जोशी ने राज्य के 21वें साल में प्रवेश के लिए सभी को बधाई दी. साथ ही कहा कि उत्तराखंड राज्य भौगोलिक विषमताओं से भरा प्रदेश है, जिसमें साहसिक खेलों की बहुत अधिक संभावनाएं हैं. प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में अलग से विभाग बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि साइकिल रैली एक साहसिक यात्रा एडवेंचर से भरपूर होगी. बाइकिंग रैली में 13 महिलाओं के प्रतिभाग करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे साहसिक खेलों के प्रति अन्य महिलाएं भी जागरूक होंगी.

'हील विद व्हील्स' बाइकिंग रैली का मसूरी में समापन

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के निदेशक प्रशांत कुमार आर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कोविड-19 के कारण सभी सावधानियों व दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इन कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यटकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों की शुरुआत बाइकिंग रैली से की जा रही है.

Heal with Wheels Biking Rally
जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन.

पढ़ें- 'बीजेपी गद्दी छोड़ो' अभियान, 10 नवंबर से राज्य आंदोलनकारी भरेंगे हुंकार

बता दें, साइकिल रैली सीएम आवास से शुरू होकर किमारी, बसागथ मार्ग से होकर जॉर्ज एवरेस्ट पर पहुंची. जिसमें पुरुष वर्ग में रमेश भारती ने प्रथम, मोहित उभान द्वितीय व सबसे कम उम्र 15 वर्ष के अविनाश राना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं, महिला वर्ग में वंदना सिंह प्रथम, सीमी द्वितीय व सबीता माटू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. साइकिल रैली समापन व जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट मसूरी में हॉट बैलून फेस्टिवल के आयोजन पर मुख्य अतिथि के रूप में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शिरकत करते हुए की. हॉट बैलून फेस्टिवल में स्थानीय पर्यटकों व राइडर्स के लिए निःशुल्क राइड की कराई गई, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया.

मसूरी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को राज्य स्थापना दिवस से एक दिन पहले उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आयोजित 'हील विद व्हील्स' बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई, जिसका समापन मसूरी के जार्ज एवरेस्ट में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया. इस मौके पर गणेश जोशी और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के निदेशक प्रशांत कुमार आर्य ने रैली के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

Heal with Wheels Biking Rally
बाइकिंग रैली के विजेताओं को मिला सम्मान.

इस मौके पर गणेश जोशी ने राज्य के 21वें साल में प्रवेश के लिए सभी को बधाई दी. साथ ही कहा कि उत्तराखंड राज्य भौगोलिक विषमताओं से भरा प्रदेश है, जिसमें साहसिक खेलों की बहुत अधिक संभावनाएं हैं. प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में अलग से विभाग बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि साइकिल रैली एक साहसिक यात्रा एडवेंचर से भरपूर होगी. बाइकिंग रैली में 13 महिलाओं के प्रतिभाग करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे साहसिक खेलों के प्रति अन्य महिलाएं भी जागरूक होंगी.

'हील विद व्हील्स' बाइकिंग रैली का मसूरी में समापन

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के निदेशक प्रशांत कुमार आर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कोविड-19 के कारण सभी सावधानियों व दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इन कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यटकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों की शुरुआत बाइकिंग रैली से की जा रही है.

Heal with Wheels Biking Rally
जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन.

पढ़ें- 'बीजेपी गद्दी छोड़ो' अभियान, 10 नवंबर से राज्य आंदोलनकारी भरेंगे हुंकार

बता दें, साइकिल रैली सीएम आवास से शुरू होकर किमारी, बसागथ मार्ग से होकर जॉर्ज एवरेस्ट पर पहुंची. जिसमें पुरुष वर्ग में रमेश भारती ने प्रथम, मोहित उभान द्वितीय व सबसे कम उम्र 15 वर्ष के अविनाश राना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं, महिला वर्ग में वंदना सिंह प्रथम, सीमी द्वितीय व सबीता माटू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. साइकिल रैली समापन व जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट मसूरी में हॉट बैलून फेस्टिवल के आयोजन पर मुख्य अतिथि के रूप में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शिरकत करते हुए की. हॉट बैलून फेस्टिवल में स्थानीय पर्यटकों व राइडर्स के लिए निःशुल्क राइड की कराई गई, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.