ETV Bharat / state

उत्तराखंड राहत कोष में हरियाणा सरकार देगी 5 करोड़ रुपये, आज रवाना होगी राहत सामग्री

हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा से आज एक टीम राहत सामग्री के साथ (राशन किट, कंबल, पानी की बोतलें, तिरपाल आदि) उत्तराखंड रवाना होगी.

haryana
उत्तराखंड राहत कोष में हरियाणा सरकार देगी 5 करोड़ रुपये.
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 6:25 AM IST

देहरादून/चंडीगढ़: तीन दिनों से उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, भूस्खलन से ताबाही का मंजर है. वहां अब तक 55 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. नैनीताल के मेन बाजार भी बाढ़ ग्रस्त हैं. उत्तराखंड पर इस प्राकृतिक आपदा के समय हरियाणा सरकार ने साथ दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. सीएम मनोहर लाल ने टेंट, कपड़े, दवाइयां और खाद्य सामग्री सहित हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दिया है.

हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा से आज एक टीम राहत सामग्री के साथ (राशन किट, कंबल, पानी की बोतलें, तिरपाल आदि) उत्तराखंड रवाना होगी. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. मनोहर लाल ने उन्हें हरियाणा की तरफ से हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया. सीएम खट्टर ने कहा कि पूरा हरियाणा उत्तराखंड आपदा की चपेट में आए लोगों के साथ है.

पढ़ें-न सड़कें बचीं, न रेल लाइन... आपदा की 'बाढ़' में बह गए 5 हजार करोड़ रुपए

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 3 दिन से लगातार हुई बारिश के बाद अब आज मौसम खुल चुका है. चारधाम यात्रा भी आज से फिर शुरू हो चुकी है. तीन दिन की प्राकृतिक आपदा में 55 लोगों की जान चली गई. 11 लोग अभी भी लापता हैं. बारिश के कारण नैनीताल जिले को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. यहां 30 से ज्यादा लोगों की प्राकृतिक आपदा से मौत हुई है. ऐसे में नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी रेस्क्यू कार्य का मोर्चा संभालते हुए पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ डटी हुई हैं.

पढ़ें-रामगढ़: मलबे में दबे 9 मजदूरों के शवों को निकालने का प्रयास जारी, दूसरे दिन नहीं मिली सफलता

वहीं मूसलाधार बारिश से पहाड़ी जिलों में कई मार्ग बंद हो गए हैं. प्रदेश भर में पहाड़ी जिलों में जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं. लैंडस्लाइड के कारण मार्ग बंद होने से जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं.

देहरादून/चंडीगढ़: तीन दिनों से उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, भूस्खलन से ताबाही का मंजर है. वहां अब तक 55 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. नैनीताल के मेन बाजार भी बाढ़ ग्रस्त हैं. उत्तराखंड पर इस प्राकृतिक आपदा के समय हरियाणा सरकार ने साथ दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. सीएम मनोहर लाल ने टेंट, कपड़े, दवाइयां और खाद्य सामग्री सहित हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दिया है.

हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा से आज एक टीम राहत सामग्री के साथ (राशन किट, कंबल, पानी की बोतलें, तिरपाल आदि) उत्तराखंड रवाना होगी. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. मनोहर लाल ने उन्हें हरियाणा की तरफ से हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया. सीएम खट्टर ने कहा कि पूरा हरियाणा उत्तराखंड आपदा की चपेट में आए लोगों के साथ है.

पढ़ें-न सड़कें बचीं, न रेल लाइन... आपदा की 'बाढ़' में बह गए 5 हजार करोड़ रुपए

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 3 दिन से लगातार हुई बारिश के बाद अब आज मौसम खुल चुका है. चारधाम यात्रा भी आज से फिर शुरू हो चुकी है. तीन दिन की प्राकृतिक आपदा में 55 लोगों की जान चली गई. 11 लोग अभी भी लापता हैं. बारिश के कारण नैनीताल जिले को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. यहां 30 से ज्यादा लोगों की प्राकृतिक आपदा से मौत हुई है. ऐसे में नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी रेस्क्यू कार्य का मोर्चा संभालते हुए पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ डटी हुई हैं.

पढ़ें-रामगढ़: मलबे में दबे 9 मजदूरों के शवों को निकालने का प्रयास जारी, दूसरे दिन नहीं मिली सफलता

वहीं मूसलाधार बारिश से पहाड़ी जिलों में कई मार्ग बंद हो गए हैं. प्रदेश भर में पहाड़ी जिलों में जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं. लैंडस्लाइड के कारण मार्ग बंद होने से जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.