मसूरीः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे. खराब मौसम के चलते उन्हें देहरादून से सड़क मार्ग के जरिए मसूरी आना पड़ा. जहां उन्होंने कैंपटी रोड स्थित एक होटल में पारिवारिक समारोह में शिरकत की. वहीं, वापस लौटते समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम खट्टर से मुलाकात की.
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पहले हेलीकॉप्टर से पोलो ग्राउंड उतरना था, लेकिन मसूरी में मौसम खराब होने के कारण वे देहरादून से सड़क मार्ग से पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच मसूरी पहुंचे. वहां से सीधे कैंपटी रोड स्थित एक पांच सितारा होटल गए. जहां वे हरियाणा के विधायक के पारिवारिक समारोह में शामिल हुए. समारोह में शामिल होने के बाद वो देहरादून होते हुए हरियाणा को लौटे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल हो सकते हैं आप का CM चेहरा, सिसोदिया ने किया इशारा
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी से हरियाणा वापस जाते समय सहस्त्रधारा हेलीपैड पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया और विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा की.