देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया में उनकी छवि को धूमिल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ साइबर कानून के तहत शिकायत दर्ज करने की बात की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है.
वैश्विक मारामारी कोरोना के प्रभाव के बीच कुछ तथाकथित लोग ऐसी साजिश रच रहे हैं. जिससे खुद हरीश रावत परेशान हैं. साजिश के तहत उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने की झूठी खबरें सोशल मीडिया में फैलाई जा रही है.ऐसी झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ हरदा साइबर कानून के तहत कार्रवाई करने जा रहे हैं.
हरीश रावत के समर्थकों के मुताबिक ऐसी झूठी खबरों को इसलिए फैलाया जा रहा है. ताकि समूचे प्रदेश में यह चर्चा का विषय बन जाए. सोशल मीडिया में इस बात का पता चलते ही हरीश रावत ने ट्वीट किया कि एक झूठ सफेद झूठ और शैतानी से भरे झूठ को प्रचारित करने वालों की वे निंदा करते हैं. इस षड्यंत्रकारी व्यक्ति के खिलाफ साइबर कानून के तहत वह शिकायत दर्ज कराने जा रहा हूं.
-
एक झूठ, सफेद झूठ, शैतानी से भरा हुआ झूठ, प्रचारित करने वालों की में निंदा करता हूँ और इस षड्यंत्रकारी व्यक्ति के खिलाफ मैं, साइबर कानून के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।@RahulGandhi @INCIndia @INCUttarakhand @IYCUttarakhand @NSUIUttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक झूठ, सफेद झूठ, शैतानी से भरा हुआ झूठ, प्रचारित करने वालों की में निंदा करता हूँ और इस षड्यंत्रकारी व्यक्ति के खिलाफ मैं, साइबर कानून के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।@RahulGandhi @INCIndia @INCUttarakhand @IYCUttarakhand @NSUIUttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 31, 2020एक झूठ, सफेद झूठ, शैतानी से भरा हुआ झूठ, प्रचारित करने वालों की में निंदा करता हूँ और इस षड्यंत्रकारी व्यक्ति के खिलाफ मैं, साइबर कानून के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।@RahulGandhi @INCIndia @INCUttarakhand @IYCUttarakhand @NSUIUttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 31, 2020
ये भी पढ़े: कोरोना से जंग लड़ने वाले योद्धाओं की विस अध्यक्ष ने की तारीफ, तालियां बजाकर की हौसला अफजाई
दरअसल, हरीश रावत की सोशल मीडिया के जरिए कुछ तथाकथित लोग उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने की झूठी खबरें फैला रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पूर्व हरीश रावत ने साइबर कानून के तहत कार्रवाई करने का मन बनाया है.