ETV Bharat / state

हरीश रावत बोले- सुरंगें बनाने की कल्पना दिखाकर हमारे ख्वाबों को देना चाहते हैं नई उड़ान !

हरीश रावत ने एक बार फिर गड्ढों को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही प्रदेश में सड़कों की हालत पर अपने विचार व्यक्त कर निशाना साधा है. हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में लिखा कि मार्गों पर गड्ढे कई वर्षों से मुंह बाये दिखाई दे रहे हैं, जिनको सालों बाद भी पाटा नहीं जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 11:05 AM IST

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत एक बार फिर जन समस्याओं को लेकर मुखर हो गए हैं. हरीश रावत ने सड़कों को लेकर शासन-प्रशासन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सड़कों के गड्ढे कई वर्षों से मुंह बाये दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें लंबे समय से भरा तक नहीं गया है. लेकिन जिम्मेदार सुरंगें बनाने की कल्पना दिखाकर हमारे ख्वाबों को नई उड़ान देना चाहते हैं.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'बहुउद्देशीय टिहरी डैम, विश्व पर्यटन में हमारी एक बड़ी थाप टिहरी डैम! रास्ता आगरा खाल होकर के भी जाता है, मसूरी-चंबा होकर के भी जाता है, सार्वजनिक निर्माण विभाग के बड़े सचिव ने कहा है कि अब हम सुरंग से टिहरी डैम पहुंचेंगे. सहसा मेरे मन में भाव आए "हमें हमारी जमीन देदो, हम आसमां लेकर क्या करेंगे"!, 'सड़कों के गड्ढे सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कई वर्ष हो गए हैं अब तो भरे ही नहीं जा रहे हैं और सुरंगें बनाने की कल्पना दिखाकर हमारे ख्वाबों को नई उड़ान देना चाहते हैं,' ताकि जो आगरा खाल, अरसा खाल में बदल गया है, जो धनोल्टी मसूरी, चंबा से लेकर न्यू टिहरी तक एक विशाल पर्यटक नगरी बन गई है. कभी उस पर भी नजर डालिए कि वहां अच्छी सड़कें चाहिए.'

गौर हो कि प्रदेश में कई मार्ग जर्जर हालत में हैं. जिनमें लोग आए दिन आवाजाही करते हैं, लेकिन सड़कों पर बने गड्ढों से उन्हें आए दिन दो चार होना पड़ता है. शिकायत के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे हादसों को आशंका बनी रहती है.

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत एक बार फिर जन समस्याओं को लेकर मुखर हो गए हैं. हरीश रावत ने सड़कों को लेकर शासन-प्रशासन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सड़कों के गड्ढे कई वर्षों से मुंह बाये दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें लंबे समय से भरा तक नहीं गया है. लेकिन जिम्मेदार सुरंगें बनाने की कल्पना दिखाकर हमारे ख्वाबों को नई उड़ान देना चाहते हैं.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'बहुउद्देशीय टिहरी डैम, विश्व पर्यटन में हमारी एक बड़ी थाप टिहरी डैम! रास्ता आगरा खाल होकर के भी जाता है, मसूरी-चंबा होकर के भी जाता है, सार्वजनिक निर्माण विभाग के बड़े सचिव ने कहा है कि अब हम सुरंग से टिहरी डैम पहुंचेंगे. सहसा मेरे मन में भाव आए "हमें हमारी जमीन देदो, हम आसमां लेकर क्या करेंगे"!, 'सड़कों के गड्ढे सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कई वर्ष हो गए हैं अब तो भरे ही नहीं जा रहे हैं और सुरंगें बनाने की कल्पना दिखाकर हमारे ख्वाबों को नई उड़ान देना चाहते हैं,' ताकि जो आगरा खाल, अरसा खाल में बदल गया है, जो धनोल्टी मसूरी, चंबा से लेकर न्यू टिहरी तक एक विशाल पर्यटक नगरी बन गई है. कभी उस पर भी नजर डालिए कि वहां अच्छी सड़कें चाहिए.'

गौर हो कि प्रदेश में कई मार्ग जर्जर हालत में हैं. जिनमें लोग आए दिन आवाजाही करते हैं, लेकिन सड़कों पर बने गड्ढों से उन्हें आए दिन दो चार होना पड़ता है. शिकायत के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे हादसों को आशंका बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.