देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी दौरे पर ऐलान किया था कि देहरादून से टिहरी झील के बीच जल्द ही टनल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. 35 किलोमीटर लंबी इस डबल लेन टनल के तैयार होने पर देहरादून से टिहरी झील का सफर महज एक घंटे में तय किया जा सकेगा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस ऐलान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि 'हीथ्रो और वॉशिंगटन के तर्ज पर सपने देखना अच्छी बात है. मुख्यमंत्री जी ने विश्वकर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. द्वारिकापुरी विश्वकर्मा जी ने एक कल्प अर्थात 100 वर्ष में बनाई थी. हमारे मुख्यमंत्री जी तो 5 महीने में ही देहरादून से टिहरी तक 35 किलोमीटर लंबी टनल बनाने जा रहे हैं'.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में नए NH के लिए मिलेंगे ₹1300 करोड़, देहरादून से टिहरी झील के लिए बनेगी टनल
टिहरी दौरे पर सीएम धामी ने कहा था कि दून से टिहरी के बीच बनने वाली टनल परियोजना पर नौ हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. वर्तमान में देहरादून से टिहरी झील की दूरी करीब 105 किमी है और इसे तय करने में करीब तीन घंटे लगते हैं. टनल तैयार होने के बाद यह दूरी महज एक घंटे में तय की जा सकेगी.
राजपुर से कोटी कॉलोनी तक बनेगी टनल: देहरादून से टिहरी झील के बीच प्रस्तावित डबल लेन टनल का निर्माण देहरादून में राजपुर से टिहरी के कोटी कॉलोनी तक होगा. प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि अभी योजना का खाका खींचा गया है और जल्द इसमें डिटेल सर्वे कराया जाएगा.