ETV Bharat / state

हरीश रावत ने साधा BJP के 'सेवा ही संगठन' अभियान पर निशाना - तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में चलाए जाने वाले सेवा अभियान पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से वैक्सीनेशन को लेकर अपील की है कि वैक्सीनेशन के बाद ही प्रदेश में पंचायत चुनाव या किसी और चुनाव के बारे में सोचा जाए.

हरीश रावत ने साधा भाजपा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम पर निशाना
हरीश रावत ने साधा भाजपा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम पर निशाना
author img

By

Published : May 31, 2021, 2:51 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भाजपा पूरे प्रदेश के गांवों में "सेवा ही संगठन" कार्यक्रम चला रही है. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि गांव-गांव में कार्यकर्ताओं ने सेवा अभियान चलाया है. भाजपा बूथ स्तर तक आम लोगों तक पहुंच रही है, उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साधा भाजपा पर निशाना
उधर भाजपा के इस अभियान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निशाना साधा है. हरीश रावत का कहना है कि भाजपा चुनाव नजदीक आते ही सेवा करने लगती है. भाजपा के अभियान पर कटाक्ष करते हुए हरीश रावत ने कहा कि भाजपा पहले मेवा में शामिल रही और अब जनता से कह रहे हैं कि हम सेवा करेंगे.

पंचायत चुनाव को लेकर भी साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायत चुनाव को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पहले वैक्सीनेशन किस समयसीमा पर उपलब्ध कराएगी यह तय कर ले. उसके बाद पंचायत चुनाव और दूसरे चुनावों के बारे में सोचे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलाने में पंचायत चुनावों की बड़ी भूमिका रही है.

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में पंचायत चुनाव किसी समय भी हो सकते हैं, क्योंकि यहां प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हुए काफी समय हो गया है. ऐसे में सरकार और राजनीतिक दलों को विचार करना चाहिए कि चुनाव का सही समय क्या है? उन्होंने सवाल उठाया कि इस समय जब हमारे राज्य के अंदर 2% लोगों को भी वैक्सीन नहीं लगी, तो इन हालातों में पंचायत चुनाव या कोई अन्य चुनाव संक्रमण को तेजी से फैला सकता है.

पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आरक्षण हुआ शुरू

उन्होंने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना वॉरियर्स कही जाने वाली आशाएं और आंगनबाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही है और उनके सामने भी वैक्सीनेशन करवाने की चुनौती बनी हुई है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की अपील
उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ रावत से आग्रह करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर एक समय सीमा तय की जाए, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 या 3 महीने के भीतर वैक्सीनेशन करवाया जाए. उसके हिसाब से ही चुनाव का कार्यक्रम तय किया जाए. हरीश रावत का कहना है कि भाजपा यदि इन बातों का समय पर गौर नहीं करती है तो परिणाम जनता को भुगतना पड़ सकता है. इसलिए पहले वैक्सीनेशन की समय सीमा तय की जाए फिर पंचायत चुनाव और दूसरे चुनावों के बारे में सोचा जाए.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भाजपा पूरे प्रदेश के गांवों में "सेवा ही संगठन" कार्यक्रम चला रही है. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि गांव-गांव में कार्यकर्ताओं ने सेवा अभियान चलाया है. भाजपा बूथ स्तर तक आम लोगों तक पहुंच रही है, उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साधा भाजपा पर निशाना
उधर भाजपा के इस अभियान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निशाना साधा है. हरीश रावत का कहना है कि भाजपा चुनाव नजदीक आते ही सेवा करने लगती है. भाजपा के अभियान पर कटाक्ष करते हुए हरीश रावत ने कहा कि भाजपा पहले मेवा में शामिल रही और अब जनता से कह रहे हैं कि हम सेवा करेंगे.

पंचायत चुनाव को लेकर भी साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायत चुनाव को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पहले वैक्सीनेशन किस समयसीमा पर उपलब्ध कराएगी यह तय कर ले. उसके बाद पंचायत चुनाव और दूसरे चुनावों के बारे में सोचे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलाने में पंचायत चुनावों की बड़ी भूमिका रही है.

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में पंचायत चुनाव किसी समय भी हो सकते हैं, क्योंकि यहां प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हुए काफी समय हो गया है. ऐसे में सरकार और राजनीतिक दलों को विचार करना चाहिए कि चुनाव का सही समय क्या है? उन्होंने सवाल उठाया कि इस समय जब हमारे राज्य के अंदर 2% लोगों को भी वैक्सीन नहीं लगी, तो इन हालातों में पंचायत चुनाव या कोई अन्य चुनाव संक्रमण को तेजी से फैला सकता है.

पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आरक्षण हुआ शुरू

उन्होंने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना वॉरियर्स कही जाने वाली आशाएं और आंगनबाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही है और उनके सामने भी वैक्सीनेशन करवाने की चुनौती बनी हुई है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की अपील
उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ रावत से आग्रह करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर एक समय सीमा तय की जाए, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 या 3 महीने के भीतर वैक्सीनेशन करवाया जाए. उसके हिसाब से ही चुनाव का कार्यक्रम तय किया जाए. हरीश रावत का कहना है कि भाजपा यदि इन बातों का समय पर गौर नहीं करती है तो परिणाम जनता को भुगतना पड़ सकता है. इसलिए पहले वैक्सीनेशन की समय सीमा तय की जाए फिर पंचायत चुनाव और दूसरे चुनावों के बारे में सोचा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.