देहरादून: भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से बाहर होने पर नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के मामले पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने टिप्पणी की है. हालांकि हरक सिंह रावत की इस नाराजगी को जहां हरदा ने बीजेपी की अंदरूनी कलह का मामला बताया तो वहीं इस मामले पर उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर कटाक्ष भी किया है.
मंगलवार को हरदा उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ बैठक में शामिल होने प्रदेश मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उनसे जब मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वैसे तो ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन बीजेपी में चल रही अंदरूनी कलह का असर प्रदेश के विकास पर पड़ेगा. साथ ही इससे राजनीतिक अस्थिरता भी आएगी, जो उनके लिए चिंता का विषय है.
पढ़ें- हरक को कांग्रेस से निमंत्रण पर हरदा नाखुश, प्रीतम ने दिखाई दरियादिली
हरदा ने कहा कि इतने प्रखर बहुमत वाली पार्टी सरकार चलाने में असहज और अस्थिर महसूस कर रही है. जितने लोग कांग्रेस से दल-बदल कर गए हैं उनको साफ दिखाई दे रहा है कि बीजेपी की हार निश्चित है. जब यह लोग कांग्रेस में थे तो उन्होंने विकास की बात की मगर जब बीजेपी में गए तो इनके विकास का रिकॉर्ड शून्य हो गया है.