ETV Bharat / state

दून में एक तरफ दिखेगी उद्योगपतियों की चमक तो दूसरी ओर गूंजेगी किसानों की व्यथा, हरीश रावत करेंगे मौन उपवास - हरीश रावत का देहरादून में धरना

Harish Rawat silent fast protest, Uttarakhand Global Investors Summit 2023 राजधानी देहरादून में एक तरफ जहां राज्य सरकार उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटी हुई है तो दूसरी ओर कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत किसानों के मुद्दे पर सरकार के घेरने में जुटे हुए हैं. उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से एक दिन पहले हरीश रावत देहरादून के गांधी पार्क में मौन उपवास रखने जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2023, 6:04 PM IST

देहरादून: निवेशकों को लुभाने के लिए एक तरफ राज्य सरकार 8 और 9 दिसंबर को राजधानी देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है. वहीं, 7 दिसंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून के गांधी पार्क में किसानों के हक में एक घंटे का मौन उपवास रखने जा रहे हैं. हरीश रावत ने यह जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी है.

हरीश रावत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, कल 7 दिसंबर को वो देहरादून के गांधी पार्क में अपने कांग्रेस साथियों और किसान भाइयों के साथ एक घंटे का मौन उपवास और उसके बाद उपवास रखेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में निवेश 'क्रांति', ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले समझिए मेन Key Words के मायने

हरीश रावत ने लिखा है कि, इस इंवेस्टर्स समिट के लिए प्रदेश में बड़े-बड़े बिजनेसमैन देहरादून आ रहे हैं. इनमें अडानी-अंबानी जैसे बड़े उद्योगपति भी शामिल हैं. ऐसे में कांग्रेस किसानों की आवाज सत्ताधारी सरकार तक पहुंचाएगी. हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वर्तमान में प्रदेश के किसानों के हालात खराब हैं, गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ है, यहां तक कि किसानों को अपमानजनक मुआवजा दिया गया है. हरिद्वार के इकबालपुर चीनी मिल ने भी अबतक किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया है.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस ने शुरू की 'मोबाइल चौकी' मुहिम, श्रद्धालुओं की मदद समेत इन कामों का होगा जिम्मा

हरीश रावत ने आगे कहा कि, एक तरफ बड़े-बड़े अरबपति और खरबपति देहरादून में चमक बिखेरेंगे तो दूसरी तरफ दून की वीदियों में किसानों की व्यथा भी गूंजेगी. बता दें कि 8 और 9 दिसंबर को राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी शिरकत करेंगे, जिसकी तैयारियों में पुलिस और प्रशासनिक अमला जी जान से जुटा हुआ है. ऐसे मौके का कांग्रेस भी पूरा फायदा उठाना चाहती है.

देहरादून: निवेशकों को लुभाने के लिए एक तरफ राज्य सरकार 8 और 9 दिसंबर को राजधानी देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है. वहीं, 7 दिसंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून के गांधी पार्क में किसानों के हक में एक घंटे का मौन उपवास रखने जा रहे हैं. हरीश रावत ने यह जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी है.

हरीश रावत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, कल 7 दिसंबर को वो देहरादून के गांधी पार्क में अपने कांग्रेस साथियों और किसान भाइयों के साथ एक घंटे का मौन उपवास और उसके बाद उपवास रखेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में निवेश 'क्रांति', ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले समझिए मेन Key Words के मायने

हरीश रावत ने लिखा है कि, इस इंवेस्टर्स समिट के लिए प्रदेश में बड़े-बड़े बिजनेसमैन देहरादून आ रहे हैं. इनमें अडानी-अंबानी जैसे बड़े उद्योगपति भी शामिल हैं. ऐसे में कांग्रेस किसानों की आवाज सत्ताधारी सरकार तक पहुंचाएगी. हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वर्तमान में प्रदेश के किसानों के हालात खराब हैं, गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ है, यहां तक कि किसानों को अपमानजनक मुआवजा दिया गया है. हरिद्वार के इकबालपुर चीनी मिल ने भी अबतक किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया है.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस ने शुरू की 'मोबाइल चौकी' मुहिम, श्रद्धालुओं की मदद समेत इन कामों का होगा जिम्मा

हरीश रावत ने आगे कहा कि, एक तरफ बड़े-बड़े अरबपति और खरबपति देहरादून में चमक बिखेरेंगे तो दूसरी तरफ दून की वीदियों में किसानों की व्यथा भी गूंजेगी. बता दें कि 8 और 9 दिसंबर को राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी शिरकत करेंगे, जिसकी तैयारियों में पुलिस और प्रशासनिक अमला जी जान से जुटा हुआ है. ऐसे मौके का कांग्रेस भी पूरा फायदा उठाना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.